एमएक्स प्लेयर पर आने वाला एकता कपूर का शो टीआरपी का मामले में काफी धमाल मचा रहा है. शो में आए दिन कुछ ना कुछ विवादित होता रहता है. इस शो की होस्ट अभिनेत्री कंगना रनौत है. कुछ ही दिन में इसका फिनाले भी है. इसी बीच अब शो से फैंस के लिए एक बेहद ही शानदार खबर सामने आ रही है. दरअसल, फिनाले से पहले शो में नया ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है, खबर है कि शो में जल्द बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट शहनाज गिल जेलर करण कुंद्रा रिप्लेस करने वाली हैं. ये खबर सामने आते ही शहनाज के फैंस काफी खुश हैं.
फिनाले से पहले बनेंगी शो का हिस्सा
जानकारी के मुताबिक, अपने सबसे करीबी दोस्त सिद्धार्थ के निधन के बाद से शहनाज लंबे ब्रेक पर थीं और अब वह काम पर लौट आई हैं. जिसके चलते अब वो लॉकअप के जेलर की भुमिका में दिखाई दे सकती हैं. दरअसल करण इस समय डांस दीवाने जूनियर्स को होस्ट कर रहे हैं, जिसकी वजह से वह कंगना के शो के लिए वक्त नहीं निकाल पा रहे थे. इसी वजह से मेकर्स उनका रिप्लेसमेंट ढूंढ रहे थे.
शहनाज गिल की पॉपुलैरिटी को देखते हुए मेकर्स उन्हें लंबे वक्त से शो में लाने का विचार कर रहे थे, लेकिन शहनाज अपने बिजी शेड्यूल की वजह से उन्हें हां नहीं कह पा रही थीं. टैली चाकर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कंगना ने कथित तौर पर शहनाज को लॉक अप का हिस्सा बनने के लिए कहा तो वह शो के लिए मना नहीं कर पाईं और हामी भर दी.