टेलीविजन के मशहूर शो बिग बॉस के इस सीजन ने भले ही ज्यादा टीआरपी हासिल नहीं की, बावजूद इसके अब फिनाले को टीआरपी की लिस्ट में लाने के लिए मेकर्स पूरी कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, आज बिग बॉस 15 का फिनाले है। जिसमे शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला को ट्रिब्यूट देते नजर आएंगी। शहनाज सेट पर इमोशनल भी हो जाएंगी जिस पर उन्हें सलमान खान संभालेंगे। इसके साथ ही रविवार के एपिसोड में बिग बॉस के फॉर्मर विनर्स गौहर खान, गौतम गुलाटी, रुबीना दिलैक, उर्वशी ढोलकिया, श्वेता तिवारी आएंगे।
इमोशनल दिखेंगे सलमान
जानकारी के मुताबिक, आज का फिनाले एपिसोड विनर अनाउंसमेंट के कारण ही नहीं बल्कि शो में आने वाले दूसरे गेस्ट्स के कारण भी दिलचस्प होने वाला है। आज फिनाले में शो में बिग बॉस 13 के विनर और पॉपुलर टीवी स्टार सिद्धार्थ शुक्ला को ट्रिब्यूट दिया जाएगा। शो में सिद्धार्थ की को-कंटेस्टेंट और सबसे खास दोस्त शहनाज गिल आएंगी। शो के प्रोमोज सामने आ चुके हैं, जिसमें देखा जा सकता है, शहनाज सिद्धार्थ के लिए खास परफॉर्मेंस देंगी। वे सलमान से मिलकर इमोशनल भी हो जाती हैं। खुद सलमान के भी आंखों में आंसू आ जाते हैं।
Salman aur Shehnaaz ke saath lijiye ek trip down memory lane with this emotional reunion 💕@BeingSalmanKhan @ishehnaaz_gill #BB15 #BiggBoss #BiggBoss15Finale pic.twitter.com/TdrRSXO9aA
— ColorsTV (@ColorsTV) January 29, 2022
फिनाले के एपिसोड में आयेंगे ये गेस्ट
आज में एपिसोड में शमिता शेट्टी, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, निशांत भट्ट, प्रतीक सहजपाल पावर पैक्ड परफॉर्मेंस भी देखने को मिलेगी। इसके अलावा श्वेता, गौतम, उर्वशी, गौहर, रुबीना भी लोगों का एंटरटेनमेंट करेंगे। राखी, रुबीना को डांस का चैलेंज देती हैं। दोनों चिकनी चमेली गाने पर डांस करते हैं, राजीव अदातिया गौहर संग, राखी के पति रितेश गौतम संग पोल डांस करते हैं। कुल मिलाकर कहा जाए, तो आज का फिनाले एपिसोड फुल एंटंरटेनिंग होने वाला है।
Bigg Boss Grand Finale ke stage par chaayega mazedaar mahaul jab season 15 ke sadasya karenge ex-winners ko challenge 🤩
It’s here! Watch the spectacular #BB15GrandFinale tonight at 8PM and tomorrow night at 8PM & 10.30PM only on #ColorsTV.#BB15 #BiggBoss @justvoot pic.twitter.com/Gbq8p7idJH
— ColorsTV (@ColorsTV) January 29, 2022