बिग बॉस फेम और पंजाब की कैटरीना कैफ कही जाने वाली शहनाज गिल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, कलर्स चैनल के शो हुनरबाज में शहनाज गाना गाती दिखाई दे रही हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोगों को शहनाज का पुराना रूप काफी पसंद भी आ रहा है। दरअसल, अपने सबसे करीबी दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद से शहनाज काफी गुमसुम हो गई थीं। जिसके बाद अब जाकर उन्होंने वापस से काम शुरू किया है। ये देखकर सिडनाज के फैंस काफी खुश हैं।
रियलिटी शो में गाया गाना
जानकारी के मुताबिक, कलर्स टीवी के आने वाले रियलिटी शो ‘हुनरबाज- देश की शान’ का एक नया प्रोमो रिलीज किया गया है जिसमें शहनाज गिल गाती हुई दिख रही हैं। शहनाज गिल पंजाब की पॉपुलर सिंगर हैं। अब वह ‘हुनरबाज’ के प्रोमो में फिल्म शेरशाह का हिट गाना ‘रांझा’ गा रही हैं। वीडियो में शहनाज कहती हैं, ‘मेरे अंदर भी एक हुनर है जो मुझे बहुत ज्यादा खुशी और सुकून देता है। हुनरबाज वो मंच है जहां आम लोग आते हैं कि उनके सपने पूरे हो सकें और अपना हुनर दिखाते हैं।‘
Shehnaaz bhi de rahi hai hamara saath asli Hunarbaaz ki khoj mein 😍
Dekhiye #Hunarbaaz Desh Ki Shaan 22nd January se, har Sat-Sun, raat 9 baje sirf #Colors par.@karanjohar @ParineetiChopra @mithunda_off @ishehnaaz_gill pic.twitter.com/P79Bc6QzLO
— ColorsTV (@ColorsTV) January 15, 2022
फैंस हुए खुश
वीडियो सामने आते ही सिडनाज के फैंस काफी खुश हो गए हैं। जिसके चलते चैनल की ही पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा- ‘शहनाज को देखने के लिए अब इंतजार नहीं कर सकता।‘ एक अन्य ने कहा- ‘उसकी आवाज और यह गाना।‘ एक यूजर लिखती हैं, ‘मैं अभी अपनी भावनाएं व्यक्त नहीं कर सकती कि उसे देखने के बाद मैं कैसा महसूस कर रही हूं। मैं बस शहनाज कौर गिल को प्यार करती हूं।‘
Also read: BB 15: वीकेंड के वार पर सलमान खान ने लगाई राखी को फटकार, बोले- ये एंटरटेनमेंट नहीं है
(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )