बॉलीवुड: कामसूत्र एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा का नया वीडियो सॉन्ग ‘तुनु तुनु’ का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो चूका है. इस सॉन्ग में शर्लिन बैड गर्ल लुक में बेहद सेक्सी लग रहीं हैं. तुनु तुनु सॉन्ग टीजर रिलीज की जानकारी इस पोस्टर पर ही दी गई है. वहीं तुनु सॉन्ग के फर्स्ट लुक पोस्टर पर शर्लिन चोपड़ा का बेहद सेक्सी और बोल्ड अवतार देख इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि गाना कितना धमाकेदार होने वाला है.
शर्लिन चोपड़ा ने सॉन्ग तुनु तुनु के फर्स्ट लुक पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसके साथ ही तुनु-तुनु गाने के टीजर रिलीज डेट की भी जानकारी दी है. तुनु तुनु सॉन्ग के फर्स्ट लुक पोस्टर में शर्लिन चोपड़ा सोफे पर बैठ कर बेहद सेक्सी पोज देती दिख रही हैं. ग्रीन ड्रेस में शर्लिन का यह बोल्ड अंदाज देख फैन्स गाने की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. तुनु तुनु सॉन्ग को सुक्रिती कक्कड़ ने गाया है. जबकि गाने में म्यूजिक टी सीरीज को प्रमोट किया जा रहा है.
देखिये शर्लिन चोपड़ा का ‘तुनु तुनु’ यूट्यूब सांग वीडियो…
https://www.instagram.com/p/BsfAdF2g3kN/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/BsTdp0Dgjit/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/BsPwJy1g2Ao/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/BptTmC2A0Tv/?utm_source=ig_embed
Also Read: टेलीविज़न इंडस्ट्री की सबसे क्यूटेस्ट एक्ट्रेस सुरभि चंदना का हॉट वीडियो वायरल
वैसे शर्लिन चोपड़ा अक्सर अपने इंस्टाग्राम पेज पर हॉट और सेक्सी पोस्ट शेयर करती रहती हैं जिसे देखकर फैन्स की धड़कनें तेज हो जाती हैं. शर्लिन चोपड़ा को बॉलीवुड की प्लेबॉय गर्ल भी कहा जाता है, क्योकि मशहूर इंटरनेशन मैगजीन प्लेबॉय पर न्यूड पोज देने वालीं शर्लिन चोपड़ा पहली भारतीय महिला का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं.
Also Read: पूनम पांडे की इस नई पोस्ट ने मचाया सोशल मीडिया पर धमाल
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )