जब हैवान इंसान न बन सके तो मुसलमान बन गए’

शुक्रवार को शिया वक्फ बोर्ड (Shia Waqf Board) के चेयरमैन वसीम रिजवी (Wasim Rizvi) ने 2 धमकी भरे वॉइस व्हाट्सऍप (WhatsApp) मैसेज जारी किये और साथ ही अपना एक वीडियो भी रिलीज किया है. वसीम रिजवी को व्हाट्सऍप पर वॉइस मैसेज मिला है. जिसमें एक व्यक्ति उनको जान से मारने की धमकी दे रहा है. धमकी देने वाला इस मैसेज में कमलेश तिवारी (Kamlesh Tiwari) हत्या का हवाला देते हुए कह रहा है कि अगली बारी वसीम रिजवी की है. इसके साथ ही शिया समुदाय को लेकर भी भद्दी टिप्पणियां कर रहा है.


Also Read: कमलेश तिवारी हत्याकांड: दहशत फैलाने के लिए ISIS की तर्ज पर करना चाहते थे हत्या, Video वायरल करने की थी योजना


बता दें बीते 19 अक्टूबर को हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले से जुड़े ज्यादातर साजिशकर्ताओं और दोनों मुख्य हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान पुलिस की पूछताछ में पता चला कि अपराधियों के निशाने पर सिर्फ कमलेश तिवारी ही नहीं बल्कि वसीम रिजवी समेत 3 अन्य लोग भी थे.


वहीं, इस मैसेज को लेकर वसीम रिजवी ने कहा कि ‘श्रीराम मंदिर की पैरवी, मदरसों में आतंकी शिक्षा का विरोध, रामजन्मभूमि पर बनाई गई फिल्म और मोहम्मद साहब की तीसरी पत्नी आयशा पर बनाई जा रही फिल्म को लेकर पूरी दुनिया का अपराध से जुड़ा मुसलमान मेरा दुश्मन बन गया है. कमलेश तिवारी की हत्या के तुरंत बाद मुझे व्हाट्सऍप पर धमकियां दी गईं. उससे पहले भी मेरा सिर काटने का फतवा बॉम्बे (मुंबई) के मुल्ला ने जारी किया और कई सौ फोन धमकियों के मेरे पास आए. जिसकी सूचना मैंने लखनऊ पुलिस प्रशासन को दे दी, शायद उसकी अभी तक जांच चल रही है’.


Also Read: कमलेश का कत्ल करके दरगाह आला हजरत में सोए थे हत्यारे, पूछताछ मेंं किए चौंकाने वाले खुलासे


उन्होंने आगे कहा कि ‘कमलेश तिवारी की हत्या के दूसरे दिन यानि 19 अक्टूबर को दिल्ली में मेरा किडनैप करने की कोशिश की गई. उस प्लानिंग में भी गुजरात का एक मुसलमान शामिल था. हमने सारी जानकारी इकट्ठा करके दिल्ली पुलिस ऑफ कमिश्नर को भेज दी है. कट्टरपंथी मुसलमान किसी का गला काटने को इस्लाम की सजा समझते हैं इसलिए हमेशा वो गला काटने की कोशिश करते हैं. हम तो बस इतना कहना चाहेंगे कि दुनिया के हैवानों की तरक्की तो देखिये जब इंसान न बन सके तो मुसलमान बन गए’.



Also Read: अशफाक ने कमलेश से कहा कान आगे कीजिए कुछ बताना है और फिर.. हत्यारों ने दरगाह आला हजरत के मौलाना को बताई थी हर बात


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )