प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्य्क्ष शिवपाल यादव ने रविवार को शिकोहाबाद में पार्टी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। कार्यालय का उद्घाटन करने के दौरान शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि प्रोफेसर रामगोपाल यादव के मैनपुरी ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में पुतले फूंके जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि रामगोपाल यादव ने पार्टी ही नहीं पूरे परिवार को हमेशा तोड़ने का काम किया है।
मुलायम सिंह को प्रसपा का पूरा समर्थन
सूत्रों ने बताया कि प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव शिकोहाबाद के रुकनपुर में लोकसभा चुनाव के लिए बनाए गए चुनाव कार्यालय का उद्धाटन करने पहुंचे। इस दौरान मीडिया से मुखातिब होकर उन्होंने रामगोपाल यादव पर जमकर हमला किया।
Also Read: लोकसभा चुनाव: सपा ने 6 प्रत्याशियों की जारी की लिस्ट, मैनपुरी से लड़ेंगे मुलायम
उन्होंने कहा कि पार्टी और परिवार की जो विघटन है उसके लिए रामगोपाल यादव ही दोषी है। शिवपाल ने कहा कि नेताजी को उनकी पार्टी का पूरा समर्थन है, हम नेताजी को मैनपुरी से न सिर्फ लड़ाएंगे बल्कि जितांएगे भी।
Also Read: लोकसभा चुनाव 2019: यूपी में सातों चरण में होगा मतदान, पहला चरण 11 को
वहीं, इस मौके पर सपा पार्टी के वर्तमान विधायक हरिओम यादव ने भी रामगोपाल यादव को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह फिरोजाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन रामगोपाल के पुत्र मोह में आकर मैनपुर से लड़ने की घोषणा की, जिसका जवाब फिरोजाबाद की जनता लोकसभा चुनाव में उनके बेटे को हराकर देगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )

















































