मुलायम होते देश के प्रधानमंत्री, वो तो रामगोपाल ने पूरा प्लान फेल कर दिया: शिवपाल

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान कर चुके प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं। बीते बुधवार को उन्होंने जसराना क्षेत्र में चार जनसभाएं कीं। इस दौरान शिवपाल के बेटे और प्रसपा के महासचिव आदित्य यादव भी मौजूद रहे।


शिवपाल ने रामगोपाल पर साधा निशाना

वहीं, जसराना के गांव पाढ़म में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए शिवपाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी में दो साल तक उन्होंने अपमान सहने के बाद अलग पार्टी बनाई है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि मुलायम सिंह यादव देश के प्रधानमंत्री होते, लेकिन पूरा प्लान प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने फेल कर दिया।


Also Read: सपा नेता ने एयर स्ट्राइक के मांगे सबूत, सेना ने कितने आतंकी मारे लाश दिखाए सरकार


शिवपाल ने सपा-बसपा गठबंधन को लेकर अखिलेश यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जिसने नेताजी के खिलाफ मुकदमे करवाए, उसी के साथ गठबंधन कर लिया। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की तरक्की से लोग जल रहे हैं। हमें चुनाव के लिए जनता पैसा दे रही है।


Also Read: मिर्जापुर: भारत ने पीओके में आतंकियों पर की कार्यवाई तो गुस्से में पीएम मोदी को गाली लिखने लगा मस्जिद का इमाम, गिरफ्तार


आदित्य यादव बोले- नेताजी के अपमान का जनता लेगी बदला

वहीं, इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव ने कहा कि क्षेत्र की जनता नेताजी के अपमान का बदला लेगी। बता दें कि शिवपाल यादव ने फरीदा, मछरिया और द्वारिकापुर में भी शिवपाल यादव ने जनसभाएं कीं और लोगों की समस्याओं को सुना।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )