समाजवादी पार्टी से अलग होकर नई पार्टी बनाने वाले उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और समाजवादी सेकुलर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने लोकसभा चुनावों में उतरने के लिए नई पार्टी रजिस्टर करवाने की कवायद शुरू कर दी है। शिवपाल सिंह यादव इसके लिए वो चुनाव आयोग भी गए।
दिल्ली के मंच से शिवपाल को मिला था संकेत
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शिवपाल की नई पार्टी का नाम ‘प्रगतिशील समाजवादी पार्टी’ हो सकता है। अभी हाल ही में शिवपाल ने समाजवादी सेकुलर मोर्चा का गठन किया था। साथ ही प्रदेश की सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारने की भी बात कही थी। शिवपाल अभी जसवंतनगर से सपा विधायक है। अगर नई पार्टी रजिस्टर हो जाती है तो वो सपा विधायक नहीं रह जाएंगे।
Also Read : शिवपाल ने दिया मुलायम को बड़ा ऑफर, अखिलेश की बढ़ी परेशानी
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव हैं और अभी हाल ही में सपा की साइकिल यात्रा के समापन के अवसर पर दिल्ली में जन्तर मन्तर पर आयोजित समारोह में मुलायम सिंह यादव सपा के मंच पर नजर आए जिसके बाद यह स्पष्ट हो गया है कि मुलायम पुत्र अखिलेश के साथ ही हैं।
Also Read: शिवपाल का अखिलेश पर इशारों-इशारों में हमला, काम से बड़ा होता है इंसान पद से नहीं
नेताजी को शिवपाल ने किया ऑफर
मेरठ में मोदीपुरम चेक पोस्ट पर पहुंचने के दौरान दौरान शशि राणा ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ शिवपाल यादव का फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया। वहीं, शिवपाल ने कहा कि उन्हें मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद मिला हैं, महागठबंधन में उनके मोर्चे को भी शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं बुलाया गया, समान विचारधारा के 40 छोटे-छोटे दल उनके साथ हैं।
Also Read: समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के बैनर से मुलायम गायब, शिवपाल समर्थकों ने बताया ‘बिना पेंदी का लोटा’
शिवपाल के मुताबिक, सेक्युलर मोर्चा लोकसभा का चुनाव मजबूती के साथ लड़ेगा। गठबंधन हुआ तो चुनाव के परिणाम कुछ और ही होंगे। साथ ही कहा मुलायम सिंह यादव को सेक्युलर मोर्चा से चुनाव लड़ने के लिए ऑफर दिया है।
बता दें कि कुछ दिनों पहले दिए गए बयान में शिवपाल ने कहा था कि परिवार और समाजवादी परिवार को जोड़ने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उन्हें बेइज्जत किया गया। उन्होंने भाजपा के संपर्क में रहने की बातों को सिरे से खारिज किया था।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )