‘हैं तैयार हम’…, शिवपाल सिंह यादव ने किया बड़े बदलाव का इशारा, Twitter पर बदली कवर फोटो

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के बाद राजनीतिक माहौल काफी बदल गया है। जिसके अंतर्गत प्रसपा के मुखिया शिवपाल सिंह यादव अपने भतीजे और सपा मुखिया अखिलेश यादव से नाराज चल रहे हैं। खबर है कि जल्द ही शिवपाल बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं। जिसके बीच ट्वीटर पर अपने अकाउंट का कवर पेज बदल कर उन्होंने एक बड़े बदलाव का संकेत दे दिया है। कवर फोटो बदलने के बाद सियासी बाजार में उनके बीजेपी ज्वाइन करने की चर्चा और ज्यादा होने लगी है।

ट्वीट करके दिया इशारा

जानकारी के मुताबिक, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के अध्यक्ष और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव ने अपने राजनीतिक जुड़ाव में बदलाव का स्पष्ट संकेत देते हुए अपनी ट्विटर प्रोफाइल की तस्वीर बदल दी है। शिवपाल ने ट्विटर हैंडल पर नई तस्वीर में ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर लगाई और कैप्शन में लिखा, ‘हैं तैयार हम’। उनके ट्विटर हैंडल पर हुए बदलाव के बाद उनके अगले राजनीतिक कदम के बारे में चर्चाओं का बाजार तेज हो गया है।

मुलायम सिंह से भी नाराज हैं शिवपाल

इटावा में एमएलसी वोटिंग के बाद कुछ पत्रकारों ने जब शिवपाल यादव से सवाल किया कि मुलायम सिंह यादव भी आए हुए हैं, क्या आप उनसे मिलेंगे? शिवपाल ने सबको चौंकाते हुए तपाक से कहा, ”आप जाकर मिल लो।” अखिलेश से पहले भी शिवपाल का झगड़ा हुआ है, लेकिन उस दौर में भी शिवपाल और मुलायम के बीच प्यार और सम्मान कम नहीं हुआ। शिवपाल यादव हमेशा मुलायम को पिता तुल्य बड़ा भाई बताते रहे हैं।

गौरतलब है कि, शिवपाल के अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के साथ अपने सभी संबंध तोड़ने और उत्तर प्रदेश में बीजेपी के साथ गठबंधन या विलय का विकल्प चुनने की अटकलें लगाई जा रही हैं। हाल ही में शिवपाल यादव ने ट्विटर पर पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ और पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को फॉलो करना शुरू किया।

Also Read: UP में 3.6 करोड़ राशन कार्ड धारकों को जल्द मिलेगी ‘डिजी लॉकर’ की सुविधा, जानिए योगी सरकार की योजना

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )