इन दिनों उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों में बहुत कुछ देखने को मिल रहा है। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए जोड़-तोड़ की हर संभव कोशिश की जा रही है। हाल ही में मायावती ने अपनी मायावी चाल से जहां कांग्रेस को हक्का बक्का कर दिया। वहीं, समाजवादी पार्टी से अलग होकर अपनी अलग पार्टी बनाने वाले शिवपाल सिंह यादव अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के भाई के साथ देखे गए हैं। इतना ही नहीं शिवपाल ने अबू सलेम के भाई को सम्मानित भी किया है।
डॉन के भाई को शिवपाल ने मोमेंटो और शॉल से किया सम्मानित
दरअसल, शिवपाल यादव सहकारिता भवन के सभागार में आयोजित एक साप्ताहिक पत्रिका के सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। इस सम्मान समारोह में अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम का भाई अबू जैश भी मौजूद था। शिवापल ने सभी को सम्मानित करने के बाद डॉन के भाई अबू जैश को भी स्मृति चिन्ह और शाल देकर समानित किया।
Also Read : शिवपाल का अखिलेश पर इशारों-इशारों में हमला, काम से बड़ा होता है इंसान पद से नहीं
शिवपाल ने इस दौरान कहा कि 94 वर्ष के पूर्व राज्यपाल अरुणाचल प्रदेश माता प्रसाद जी, और पूर्व आईएएस अनीस अंसारी को भी संम्मानित करने का अवसर मिला जो कई विभागों के प्रमुख सचिव भी रहे और एपीसी के पद से रिटायर हुए। सूत्र बताते हैं कि शिवपाल सिंह यादव से अंडरवर्ल्ड डॉन के भाई की नजदीकियां पहले भी रही है।
अखिलेश की नाराजगी की चलते शिवपाल ने की थी अबू जैश से दूरी
सूत्रों का कहना है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को शिवपाल सिंह और अबू सलेम के भाई की नजदीकियां पसंद नहीं थी और वो शिवपाल से नाराज रहते थे। यही वजह रही कि अबू जैश को पार्टी से दूर रखा गया।
Also Read : अखिलेश पर ‘मुलायम’ दिखे नेताजी, मंच साझा कर बढ़ाई शिवपाल की मुश्किलें
लेकिन सपा से अलग होकर अपनी पार्टी बनाने के बाद शिवपाल को एक बार फिर अबू जैश का साथ मिल गया है। सूत्र बताते हैं कि शिवपाल सिंह यादव की पहले भी कई विवादित लोगों से नजदीकियां रही है, शिवपाल भी अपने समर्थकों से कुछ छिपाते नहीं है।