कांग्रेस से गठबंधन न होने पर शिवपाल का छलका दर्द, बोले- 1 महीने से आश्वासन देते रहे लेकिन बीच में सूची जारी कर दी

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल की तरह ही प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव को भी निराशा हाथ लगी है. उन्होंने गठबंधन में नहीं होने पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है.


शिवपाल यादव ने बयान जारी कर अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि हमने कांग्रेस का एक महीने तक इंतजार किया. कांग्रेस के नेता रोज मीटिंग करते रहे, आश्वासन देते रहे लेकिन बीच में सूची जारी कर दी. उन्होंने कहा कांग्रेसी नेता भी झूठे लोग हैं.


इसके अलावा शिवपाल ने यादव ने कहा कि उनकी सेकुलर मोर्चे के दलों के साथ गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही है, जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा. पार्टी ने पूरे प्रदेश व जिलों में पार्टी का गठन कर लिया है. दो-चार दिन में अध्यक्षों व मंडल प्रभारियों के साथ बैठकर जल्द ही प्रत्याशियों की लिस्ट की घोषणा होगी.


Also Read: लोकसभा चुनाव: सपा ने 4 उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी, अपर्णा यादव को बड़ा झटका


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )