विधानसभा चुनाव के लिए शिवपाल ने ओवैसी और राजभर से गठबंधन के दिए संकेत, सपा में विलय से इंकार

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी और पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) के साथ गठबंधन का संकेत दिया है। शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी में विलय से इंकार करते हुए कहा कि एक सीट दिए जाने की बात मजाक है।


शिवपाल ने कहा कि जहां तक मंत्री पद की बात है, वह पहले भी कई बार रह चुके हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि प्रसपा को एक सीट और सरकार बनने पर एक मंत्री पद दिया जाएगा। प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने बताया कि 21 दिसंबर को मेरठ के सिवालखास में विशाल रैली कर विधानसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। चुनाव में रथयात्रा भी निकालेंगे और पदयात्रा भी करेंगे।


Also Read: UP MLC चुनाव: BJP ने तोड़ा 48 साल का रिकॉर्ड, ओमप्रकाश शर्मा गुट का किला ध्वस्त


शिवपाल ने बताया कि उन्होंने कई बार कोशिश की, समाजवादी धारा के सभी लोग एक मंच पर आएं और एक ऐसा तालमेल बनें, जिसमें सभी को सम्मान मिल सके। जहां तक समाजवादी पार्टी का प्रश्न है, अब तक मेरे इस आग्रह पर पर कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं आई है और न ही इस विषय पर मेरी समाजवादी पार्टी के नेतृत्व से कोई बात हुई है।


उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मेरी मंशा स्पष्ट होने के बावजूद बात आगे नहीं बढ़ पा रही है। शिवपाल ने कहा कि प्रसपा का स्वतंत्र अस्तित्व बना रहेगा और पार्टी विलय जैसे एकाकी विचार को एक सिरे से खारिज करती है और अपने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को यह विश्वास दिलाती है कि उनके सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।


Also Read: Hyderabad municipal corporation election results: ओवैसी के किले में BJP की धमक, शुरुआती रुझानों में पूर्ण बहुमत


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )