UP: मैनपुरी में जीत के लिए चाचा शिवपाल को बड़ा इनाम देंगे अखिलेश यादव, विधानसभा में मिलेगी आजम खान की सीट

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) का कद हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में जीत के बाद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने चाचा शिवपाल को हाल में ही राष्ट्रीय महासचिव बनाया, लेकिन अब उन्हें विधानसभा में आजम खान की सीट मिलती नजर आ रही है।

दरअसल, शिवपाल सिंहयादव प्रदेश के जिले-जिले में घूमकर समाजवादी पार्टी को मजबूत करने के साथ ही बीजेपी सरकार पर लगातार हमले कर रहे हैं। ऐसे में अब सपा चीफ अखिलेश ने चाचा शिवपाल की आवाज को विधानसभा में और बुलंद करने के लिए उन्हें आगे की पंक्ति में बैठाने की तैयारी कर ली है।

Also Read: UP: अखिलेश का योगी सरकार पर हमला, बोले- बस किराया बढ़ाकर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का खर्च जनता से निकालना चाहती है BJP

कहा जा रहा है कि शिवपाल सिंह यादव को आजम खान की सीट मिल सकती है। आजम की सदस्यता रद होने के कारण उनकी सीट रिक्त हो गई है। अखिलेश इससे पहले भी शिवपाल की कुर्सी बदलने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को पत्र लिख चुके हैं, हालांकि उस समय उन्हें आगे की सीट आवंटित नहीं हो सकी थी।

लेकिन अब पार्टी के लिए आवंटित आगे की सीटों में से अखिलेश अपने चाचा को आजम खां वाली सीट पर बैठा सकते हैं। आगे की सीट में अभी अखिलेश के अलावा अवधेश प्रसाद और लालजी वर्मा भी बैठते हैं। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय व ओम प्रकाश दूसरी पंक्ति में बैठते हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )