रामगोपाल के बयान पर शिवपाल का पलटवार, बोले- बड़े भाई ने ही लगाया समाजवादी आंदोलन को पलीता

समाजवादी पार्टी से अलग हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने सोमवार को सपा राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव के बयान पर पलटवार किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बड़े भाई हैं रामगोपाल यादव, पीट भी सकते हैं और पिटवा भी सकते हैं।


रामगोपाल यादव पर लगाया बड़ा आरोप

जानकारी के मुताबिक, शिवपाल सिंह यादव ने आरोप लगाया है कि बड़े भाई रामगोपाल यादव ने ही समाजवादी आंदोलन को पलीता लगाया है। यही नहीं, उन्होंने कहा कि सभी लोग जानते हैं कि रामगोपाल यादव का कितना जनाधार है। चौगुर्जी स्थित आवास पर बातचीत के दौरान शिवपाल सिंह यादव ने सपा-बसपा गठबंधन के सवाल पर कहा कि हमारा प्रयास है कि सभी लोग मिलकर चुनाव लड़ें। उन्होंने कहा कि सेक्युलर मोर्चा के बिना भाजपा को हराया नहीं जा सकता है।


Also Read: सपा नेताओं पर शिवपाल यादव ने जताया भरोसा, पार्टी ने दी बड़ी जिम्मेदारी


इस दौरान शिवपाल सिंह यादव ने दावा किया कि बहुजन मुक्ति मोर्चा जैसी 40 से ज्यादा छोटी पार्टिंयां उनके साथ हैं और वह चाहते हैं कि सब लोग मिलकर गठबंधन बनाएं। उन्होंने कहा कि इसके लिए कांग्रेस से भी संपर्क किया जा रहा है। शिवपाल ने आगे कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया का जनाधार तेजी से बढ़ रहा है, जिसकी वजह से सभी लोग घबराए हुए हैं।


प्रसपा का चुनाव चिन्ह बनी ‘चाभी’

बता दें कि शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया को चुनाव आयोग द्वारा चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने प्रसपा को चुनाव चिन्ह चाभी का आवंटन किया है। वहीं, शिवपाल यादव ने चुनाव आयोग का आभार जताया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बिना चाभी के सरकार नहीं बनाई जा सकती है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )