उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की ओर से जिला प्रशासन को भगवान हनुमान का जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन किया गया है। बताया जा रहा है कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के बैनर तले दर्जनों लोगों ने जिला प्रशासन के पास जाति प्रमाण पत्र बनवाने का आवेदन किया है।
आवेदन में व्यवसाय वाले कॉलम में लिखा समाजसेवी
मिली जानकारी के मुताबिक, भगवान हनुमान के जाति प्रमाण पत्र के आवेदन में मां का नाम अंजनी और पता विश्व विख्यात संकट मोचन मंदिर बताया गया है और हनुमान जी की उम्र अमर और अनंत बताई गई है। इतना ही नहीं, व्यवसाय वाले कॉलम में भगवान हनुमान जी को समाजसेवी बताया गया है।
Also Read: पीलीभीत में पांच कुंतल गोमांस बरामद होने से मचा बवाल, घेरी गई पूरनपुर कोतवाली
सूत्रों के मुताबिक, जाति प्रमाण पत्र जारी करने की वजह आरक्षण बताई गई है। वहीं, आवेदन जमा कराने के बाद सभी का कहना है कि बीजेपी जाति की राजनीति कर रही है, अब उसको जवाब उसके अंदाज में दिया जाएगा। दरअसल, सीएम योगी आदित्नाथ ने चुनाव प्रचार के दौरान बजरंग बली को लेकर एक बयान दिया था, जिसे मीडिया में गलत प्रचारित किया गया।
बता दें कि लोगों में मीडिया के गलत प्रचार में बताया गया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने भगवान बजरंग बली को दलित कहा है। जिसके बाद से राजनीतिक पार्टियों ने मुंख्यमंत्री योगी को आड़े हाथों ले लिया। सीएम योगी के इस बयान के बाद राजधानी लखनऊ और मुजफ्फरनगर में दलित संगठनों ने हनुमान मंदिर पर कब्जा करने तक की कोशिश की। अब दलित संगठन मांग कर रहे हैं कि बजरंग बली दलित हैं और उनपर पहला हक दलित समुदाय का है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )