‘3 साल आपके संपर्क में रहा, गच्चा तो आपने भी दिया’, जब योगी संग खेल कर गए शिवपाल

लखनऊ: यूपी विधानसभा में मंगलवार को मानसून सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल के दौरान बेहद खुशनुमा माहौल देखने को मिला. इस दौरान सदस्यगण खूब ठहाके लगाते दिखे. सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) को नेता विपक्ष नहीं बनाए जाने को लेकर तंज कसा. सीएम ने कहा कि चाचा हर बार गच्चा खा जाते हैं. उनके इस बयान पर सदन में मौजूद चाचा शिवपाल ने भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि गच्चा तो आपने भी मुझे दिया. शिवपाल इतने पर नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि 2027 में दोनों डिप्टी सीएम आपको गच्चा देंगे.

सीएम योगी ने कहा कि चाचा शिवपाल को अपने गच्चा दे दिया. चचा बेचारा हमेशा इसी तरह मात खाता है. इनका नसीब ही ऐसा है. सीएम योगी के इस बयान पर पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा. सीएम योगी के बयान पर पहले तो माता प्रसाद पांडेय ने किसी प्रकार का गच्चा न दिए जाने की बात कही. बाद में शिवपाल यादव का जवाब आया. शिवपाल यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि हमें कोई गच्चा नहीं मिला. माता प्रसाद पांडेय को लेकर कहा कि वे बहुत सीनियर विधायक हैं. शिवपाल यादव ने कहा कि जब अपने गच्चा दिया तो यूपी पीछे गया। वर्ष 2027 में सपा फिर आगे आएगी.

योगी के बयान पर शिवपाल यादव का जवाब सामने आया. उन्होंने अपने किए गए सवाल पर अनुपूरक प्रश्न करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी ने प्रश्न काल में कहा कि हमने महिलाओं की भर्ती कर ली है. पीएसी में भी भर्ती कर लिए जाने की बात कही गई. पुलिस में भी भर्ती की बात कही गई. सवाल यह था कि कितनी भर्तियां की है? इसके बाद शिवपाल ने कहा कि सदन में मेरा नाम भी लिया गया है. इसलिए, मैं खड़ा हुआ हूं। सीएम योगी के नाम लिए जाने के समय का जिक्र करते हुए शिवपाल ने कहा कि मैं उस समय भी चाह रहा था, लेकिन आपने (विधानसभा अध्यक्ष) हमारी तरफ निगाहें ही नहीं की.

शिवपाल यादव ने सीएम योगी की तरफ इशारा करते हुए कहा हमें गच्चा नहीं मिला है. हम लोग समाजवादी हैं. माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि वे बहुत सीनियर समाजवादी नेता हैं. भारतीय जनता पार्टी से अपनी नजदीकी का जिक्र करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि 3 वर्ष आपके संपर्क में रहे तो गच्चा तो आपने भी दे दिया, इस पर पूरे सदन में ठहाके लगने लगे.

Also Read: ‘चच्चा हर बार गच्चा खा जाते हैं’, जब CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल-अखिलेश से लिए मजे

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)