सपा विधायकों संग नहीं बैठना चाहते शिवपाल!, विधानसभा अध्यक्ष से की सीट बदलने की मांग

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के चीफ और उनके चाचा शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) के बीच की तल्खियां कम नहीं होती दिख रही हैं. अब खबर आ रही है कि शिवपाल विधानसभा में समाजवादी पार्टी के विधायकों के साथ नहीं बैठना चाहते हैं. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को पत्र लिखकर अपनी सीट बदलने की मांग की है. शिवपाल ने विधानसभा अध्यक्ष से अनुरोध किया है कि उनकी वरिष्ठता को देखते हुए नई सीट दी जाये.

दरअसल, शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी के सिंबल  पर चुनाव लड़ा था. लिहाजा वे समाजवादी पार्टी से विधायक हैं. ऐसे में उन्हें समाजवादी पार्टी के विधायकों के साथ सीट दी गई है. शिवपाल यादव की सीट नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के पीछे वाली रो में है. शिवपाल यादव की सीट सपा विधायक मनोज पारस और अब्दुल्ला आजम के साथ है. अब शिवपाल यादव ने अपनी सीट को बदलने की मांग की है. शिवपाल यादव के अलावा सपा के 12 विधायकों ने भी अपनी सीट बदलने की मांग की है. उनका कहना है कि जो सीट उन्हें अलॉट की गई है, वहां बैठने में उन्हें दिक्कत हो रही है.

शिवपाल की अखिलेश से नाराजगी आई सामने 

शिवपाल यादव ने अपने भतीजे अखिलेश यादव से अनबन के बाद अपनी अलग पार्टी बना ली थी. लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले दोनों में समझौता हो गया था. अपने भतीजे से मनमुटाव के बाद प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया (PSPL) बनाने वाले शिवपाल ने हाल ही में सपा के चुनाव चिह्न ‘साइकिल’ पर विधानसभा चुनाव लड़ा था. हालांकि, शिवपाल यादव ने 21 अप्रैल को सपा मुखिया अखिलेश यादव की उस टिप्पणी पर आपत्ति जताई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘भाजपा से मिलने वाला समाजवादी पार्टी में नहीं रहेगा.’ शिवपाल ने इस टिप्पणी को ‘गैर-जिम्मेदाराना’ करार देते हुए कहा था, ‘अगर अखिलेश ऐसा सोचते हैं तो उन्हें मुझे विधायक दल से जल्द बाहर निकाल देना चाहिए.’

Also Read: UP Budget Session: अखिलेश यादव को CM योगी का जवाब, बोले- BJP सरकार में ‘लड़के हैं, गलती कर देते हैं’ वाली सोच नहीं

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )