समाजवादी पार्टी के नाराज नेता शिवपाल यादव ने राष्ट्रपति चुनावों पर खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान समाजवादी और कांग्रेस पार्टी ने उनसे वोट नहीं मांगा था. शिवपाल ने कहा कि उस समय एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने उनसे तीन बार वोट मांगा था.
बता दें, शिवपाल ने विपक्ष में होने के बाद भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पक्ष में वोटिंग की थी.
उन्होंने कहा, ”मैंने दो दिन पहले समाजवादी सेक्युलर मोर्चे की घोषणा की थी. मैंने बहुत इंतजार करने के बाद मोर्चे की घोषणा की.” शिवपाल ने कहा कि हमारा मोर्चा यूपी की सभी सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगा.
Also Read : शिवपाल यादव का अल्टीमेटम! बड़े भाई मुलायम सिंह यादव को कहा- दो दिन में लें फैसला
शिवपाल ने कहा कि उन्होंने समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के गठन से पहले मुलायम सिंह का आशीर्वाद लिया था. उन्होंने खुद के बीजेपी में शामिल होने वाली खबरों को अफवाह बताया.
गौरतलब है कि बुधवार को शिवपाल यादव ने समाजवादी सेक्युलर मोर्चा का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि समाजवादी पार्टी में उपेक्षित और अपमानित लोगों को इसमें जोड़ेंगे. शिवपाल का कहना था कि पार्टी में नेताजी (मुलायम सिंह यादव) का सम्मान न होने से आहत हूं. मुझे भी पार्टी में किसी भी मीटिंग में नहीं बुलाया जाता. इस मोर्चे से वे ऐसे सभी लोगों को जोड़ेंगे, जिनका अपमान हो रहा है. साथ ही इसके साथ क्षेत्रीय दलों को भी जोड़ने की बात कही.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )