विधानसभा में शिवपाल का तंज: “अंधेरों की सरकार अब जाने वाली है.”

उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मंगलवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने अपनी शायरी के जरिए सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार को जनविरोधी बताते हुए बजट को गुमराह करने वाला करार दिया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष के नेता अखिलेश यादव की भी जमकर तारीफ की।

विधानसभा में बोलते हुए शिवपाल यादव ने एक शेर पढ़ा—

“अंधेरों की सरकार अब जाने वाली है,
नई रोशनी की किरणें आने वाली हैं…”

Also Read: अंतरिक्ष से धरती तक,10 दिन से 9 महीने तक टला मिशन, सुनीता विलियम्स की वापसी का काउंटडाउन अब शुरू!

उन्होंने इशारों-इशारों में कहा कि अब प्रदेश में बदलाव की बयार चल रही है और जनता सपा की ओर देख रही है। शिवपाल के इस बयान पर सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली।शिवपाल सिंह यादव ने प्रदेश सरकार के 2024-25 के बजट की आलोचना करते हुए कहा कि यह बजट जनता को सिर्फ सपने दिखाने वाला है, लेकिन हकीकत में आम लोगों को कोई राहत नहीं मिलने वाली। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार सिर्फ आंकड़ों की बाजीगरी कर रही है और जमीनी स्तर पर विकास के नाम पर कुछ नहीं हो रहा।

 

उन्होंने किसानों, नौजवानों और छोटे व्यापारियों की समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार ने बजट में उनके लिए कोई ठोस योजना नहीं बनाई है। उन्होंने बेरोजगारी और महंगाई को लेकर भी सरकार पर हमला बोला और कहा कि युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा, किसानों को फसल का उचित मूल्य नहीं मिल रहा, लेकिन सरकार सिर्फ विज्ञापनों में खुद की तारीफ कर रही है।अखिलेश यादव की जमकर तारीफअपने भाषण के दौरान शिवपाल सिंह यादव ने अखिलेश यादव की तारीफ करते हुए कहा कि वे ही प्रदेश को सही दिशा में ले जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब समाजवादी सरकार थी, तब विकास हुआ था, लेकिन मौजूदा सरकार सिर्फ दिखावा कर रही है।

Also Read -भारत में पेश हुआ AI Lenovo IdeaPad Slim 5 Gen 10, जानें कीमत

शिवपाल यादव का यह बयान आगामी लोकसभा चुनावों से पहले विपक्ष की एकजुटता का संकेत भी माना जा रहा है। विधानसभा में उनके इस बयान के बाद सपा विधायकों ने मेजें थपथपाकर समर्थन दिया, वहीं सत्ता पक्ष के नेताओं ने इसका विरोध किया।शिवपाल यादव के इस हमले का जवाब देते हुए भाजपा विधायकों ने कहा कि प्रदेश सरकार ईमानदारी से विकास कर रही है और जनता उनके साथ है। भाजपा नेताओं ने दावा किया कि सपा सिर्फ झूठे आरोप लगा रही है, जबकि प्रदेश में कानून-व्यवस्था से लेकर विकास तक हर क्षेत्र में अभूतपूर्व सुधार हुआ है।

शिवपाल यादव की यह तीखी टिप्पणी और अखिलेश यादव की खुलकर तारीफ समाजवादी पार्टी में गहराते तालमेल को भी दर्शाती है। एक समय अलग राह पर चल रहे शिवपाल अब सपा में पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहे हैं और पार्टी नेतृत्व का खुलकर समर्थन कर रहे हैं।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.