Video: पुलिस के रोकने पर बोला शख्स, मैं CM का जीजा, शिवराज बोले- मैं करोड़ों का साला हूँ

भोपाल: निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पुलिस ने हूटर लगी गाड़ियों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इसी दौरान जब पुलिस ने हूटर लगी एक कार को रोका, तो गाडी में सवार व्यक्ति ने खुद को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का जीजा बताते हुए ट्रैफिक पुलिस से दबंगई की. ट्रैफिक पुलिस ने जब एक व्यक्ति को विधानसभा के पास उसकी गाड़ी के दस्तावेज चेक करने के लिए रोका तो वो बीच सड़क में ट्रैफिक पुलिस पर भड़क गया. वीडियो में इस व्यक्ति के साथ दो महिलाएं भी देखी जा सकती है. जो कि उस व्यक्ति को मुख्यमंत्री का जीजा बता रही हैं.

 

 

ट्रैफिक पुलिस के डाक्यूमेंट्स दिखाने के लिए बोलने पर महिला ने पुलिस को धमकी देने के अंदाज में कहती है कि मुख्यमंत्री इनके साले हैं. बात बढ़ने पर महिला फ़ोन पर भी किसी से बात करने कि जिद करती है जिसके लिए पुलिस वाला मना कर देता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला किसी से फ़ोन अपर बात करते हुए अपनी लोकेशन के बारे में जानकारी दे रही है.

 

वहीँ इस पूरे मामले में जब मुख्यमंत्री से पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया, ”ऐसा है कि मेरी करोड़ों बहने हैं और में बहुत से लोगों का साला हूं. कानून अपना काम करेगा.

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )