मऊ जिले के घोसी बसपा सांसद अतुल राय पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती के आत्मदाह के प्रयास से प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल, युवती के आत्मदाह करने की कोशिश के बाद वाराणसी में पुलिस कमिश्नरेट की ओर से कार्रवाई का दौर शुरू हो गया है. इसी मामले में वाराणसी कैंट प्रभारी निरीक्षक के साथ इस मामले के विवेचक को भी निलंबित कर दिया गया है. वहीं प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश राय को कैंट थाने का प्रभार दिया गया है. पुलिस कमिश्नर का कहना है कि केस दर्ज होने के बावजूद विवेचना में लापरवाही के चलते ये फैसला लिया गया है.
पुलिस कमिश्नर ने उठाया कदम
जानकारी के मुताबिक, युवती ने घोसी सांसद अतुल राय पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. इस मामले में कैंट थाना प्रभारी निरीक्षक और विवेचक की ओर से बिना साक्ष्य का संकलन किए ही युवती के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया था .इस मामले में कैंट पुलिस का रवैया गैर पेशेवर और अन्यायपूर्ण पाया गया. जिसकी वजह से युवती ने नई दिल्ली जाकर सुप्रीम कोर्ट के गेट पर खुद को आग लगा ली. इसके बाद यह प्रकरण चर्चा में आ गया. जानकारी होने के बाद पुलिस कमिश्नरेट से प्रकरण को संज्ञान लेते हुए कैंट थाना पुलिस से पूछताछ के बाद कार्रवाई की गई और प्रभारी निरीक्षक के साथ विवेचक दारोगा को निलंबित कर दिया गया. रामनगर के प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश राय को अब कैंट थाने का प्रभार दिया गया है.
वहीँ इसके अलावा मंगलवार को प्रदेश में तीन आइपीएस का तबादला किया गया है इसमें गाजियाबाद और मुरादाबाद के एसपी भी बदले गए है. जबकि बसपा सांसद अतुल राय पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़ित महिला ने सोमवार को दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया था. चर्चा है कि इसी मामले में आइपीएस अमित पाठक पर भी गाज गिरी है. वह इससे पूर्व वाराणसी के एसएसपी थे और पीड़िता ने उन पर सुनवाई न करने का आरोप भी लगाया था.
वीडियो में पीड़िता ने कहा था ये
रेप की कथित पीड़िता का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें उसने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है कि ‘सांसद अतुल राय के लोग मुझे, मेरे गवाह और परिवार को बहुत ज्यादा प्रताड़ित कर रहे हैं. हमें लगातार धमकियां मिल रही हैं. मेरे मुकदमे के पैरोकार के विरुद्ध बलिया में फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया है. जिस लड़की से मुकदमा दर्ज कराया गया है, उसे कोई नहीं जानता है. बलिया में मेरे पैरोकार के खिलाफ दर्ज मुकदमा की सारी जानकारी डीजीपी ओपी सिंह एवं एसएसपी को दी गयी थी. लेकिन अभी तक कोई परिणाम नहीं दिख रहा है.
एसपी बलिया ने इस मामले को क्राइम ब्रांच ट्रांसफर करने की बात कही थी. अभी हम लोग प्रयागराज गये थे, वहां की सारी जानकारी लीक की जा रही थी. अतुल राय के लोग हमारे पीछे पड़ गये और धमकियां दे रहे थे. धमकी देने वालों का कहना है कि जेल से छूटने के बाद हम तुम्हारा उन्नाव पीड़िता जैसा हाल कर देंगे’. पीड़िता का कहना है कि ‘मैं बिना बाप की असहाय बेटी हूं. मेरी आप लोगों से हाथ जोड़कर विनती है कि मुझे जल्द से जल्द न्याय दिलाए’. ये सब बोलकर पीड़िता ने आत्मदाह का प्रयास किया था. जिसके बाद से हड़कंप मचा हुआ है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )