उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के कुछ पुलिसकर्मी अपने अधीनस्थों से ही सही से पेश नहीं आ रहे हैं तो जनता उनसे क्या ही उम्मीद करे। मामला कन्नौज जिले का है, जहां एक थाना प्रभारी ने बुजुर्ग पीआरडी जवान को भद्दी भद्दी गालियां दी। उसकी गलती बस इतनी थी कि उसने थाना प्रभारी की बात सुन नहीं पाई। फिर क्या था, ये साहब को नागवार गुजरा और वो आगबबूला हो गए। मामला सामने आने के बाद थाने में पीआरडी जवानों और होमगार्डों ने थानेदार पर आरोप लगाते हुए हंगामा किया। कंपनी कमांडर के समझाने पर मामला शांत हुआ।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, कन्नौज के सौरिख थाने में तैनात पीआरडी जवान चरन सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम वह थाने में पहरा दे रहे थे। थानेदार हरिश्याम सिंह ने फोटो कॉपी कराने के लिए कहा। वह सुन नहीं पाए। आरोप है कि इस पर थानेदार ने अपने कमरे में बुलाकर गालीगलौज कर दिया। गालियां सुनकर पीआरडी जवान रोने लगा और ड्यूटी समाप्त कर घर चला गया।
थाना प्रभारी से माफी से शांत हुआ मामला
जिसके बाद उन्होंने दूसरे दिन अपने साथी जवानों को पूरा मामला बताया। पीआरडी जवान और होमगार्ड दोनों नाराज हो गए। कार्य बहिष्कार कर थाने में हंगामा शुरू कर दिया। कंपनी कमांडर मनोज त्रिपाठी ने थाने में पहुंच कर साथी संघ की गई अभद्रता पर कड़ी नाराजगी जताई। मामला तूल पकड़ता देख आननफानन में प्रभारी निरीक्षक हरिश्याम सिंह थाने में पहुंचे और सॉरी बोलकर सभी का गुस्सा शांत कराया। प्रभारी निरीक्षक हरिश्याम सिंह के माफी मांगने पर मामला शांत हो गया। सीओ ने बताया कि जांच की जा रही है। वह अपनी जांच रिपोर्ट अधिकारियों के पास भेज देंगे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )