अफसर हमेशा अपने अधीनस्थों को ईमानदारी से ड्यूटी करने की शिक्षा देते हैं, लेकिन रायबरेली के एक SHO रिश्वत लेने का सही तरीका बता रहे हैं। दरअसल, खीरों प्रभारी निरीक्षक मणि शंकर तिवारी का एक कथित ऑडियो टेप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें घूसखोरी का जिक्र है। जिसके चलते जिले के एसएसपी स्वप्निल ममगई ने उन्हें निलंबित कर दिया है।
ये है मामला
सोशल मीडिया पर रायबरेली के खीरों थानाध्यक्ष मणि शंकर तिवारी का एक कथित ऑडियो टेप वायरल होने से पुलिस विभाग में हडकंप मच गया। वायरल ऑडियो में साहब कह रहे हैं, ‘बालू की ट्रकें चल रही हैं। पकड़ो उन्हें। बालू की ट्रकों में ही पैसा है। तुम लोग महिला पकड़कर लाते हो तो उससे केवल हजार 2 हजार रुपये मिलेंगे, लेकिन खड़े करवाओ चार ट्रक। मैं खुद एआरटीओ को फोन करूंगा, चालान होगा 50 हजार का, थाने पर 10-15 हजार तो आएगा ही। नहीं देगा तो टांग तोड़ देंगे उसकी। जिंदगी बर्बाद कर दो जो नेतागीरी करे।
also read: यूपी: हरदोई पुलिस को लगा Tik Tok का चस्का, वर्दी में बनाया Video, पूछा- कभी तो मोहब्बत करोगी
ये बातचीत यही नहीं रुकी, थानाध्यक्ष ने आगे कहा कि तुम लोगों को पैसा कमाने की तमीज नहीं है। मुझसे सीखिए, जब मैं एएसआई था तब भी जमकर कमाया। एक सपा नेत्री थी, जितने बड़े आदमी को पकड़ोगे, उतना ही पैसा होगा, लेकिन हां, रिस्क भी होता है पैसा कमाने के लिए सब झेलना पड़ता है।
एसएसपी ने किया निलंबित
इस वायरल ऑडियो में एसएचओ मणिशंकर तिवारी भद्दी-भद्दी गलियों का भी प्रयोग कर रहे हैं। हालांकि SHO ने ये भी कहा है कप्तान तो ईमानदार हैं, लेकिन बाकी सब भ्रष्ट हैं और पैसा कमा रहे हैं। जब ये ऑडियो जिले के एसएसपी के संज्ञान में आया तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए जांच के आदेश दिए हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )





















































