शोभा डे ने उड़ाया स्वप्ना बर्मन का मज़ाक, ट्विटर यूजर्स ने लगाई जमकर क्लास

अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वालीं लेखक और सोशलाइट शोभा डे एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार भी चर्चा का कारण शोभा डे का एक ट्वीट है जिस पर लोगों की तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. शोभा डे ने अपने एक ट्वीट में रिक्शा चलाने वालों का मजाक बनाया, जो लोगों को पसंद नहीं आया. ट्विटर यूजर्स ने शोभा डे के ट्वीट को लेकर जमकर क्लास लगाई.

 

शोभा डे ने ट्विटर पर लिखा, “रिक्शा चालक की बेटी ने हेप्टथलोन जीता, रिक्शा चालक के बेटे ने 1000 रन बनाए, रिक्शा चालक की बेटी CA बन गई, मेरे बच्चे अब मुझ पर रिक्शा चलाने के लिए दबाव बना रहे है”.

 

शोभा डे का ये मजाक लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आया और यूजर्स ने इसे भद्दा बताया. यूजर्स ने लिखा कि ये एकदम बेहूदा मजाक है और उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए. एक यूजर ने लिखा, ‘बिल्कुल फनी नहीं था. खराब सेंस ऑफ ह्यूमर’. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि उन्हें अपने सेंस ऑफ ह्यूमर पर शर्म आनी चाहिए.

 

 

 

 

 

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )