मेरठ स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को सोमवार देर रात एक बड़ी सफलता हाथ लगी। मुजफ्फरनगर के छपार थाना क्षेत्र स्थित बिजोपुरा तिराहा पर एसटीएफ और कुख्यात अपराधी शाहरुख पठान (Shahrukh Pathan) के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें शाहरुख मारा गया। शाहरुख, कुख्यात गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा और माफिया मुख्तार अंसारी गिरोह से जुड़ा हुआ था।
शाहरुख ने पुलिस टीम पर की फायरिंग
एएसपी एसटीएफ बृजेश कुमार के अनुसार, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टीम ने घेराबंदी की थी। देर रात जब शाहरुख अपनी कार से मौके पर पहुंचा तो पुलिस ने रुकने का इशारा किया। इस पर शाहरुख ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ की गोलियों से वह घायल हो गया और मौके पर ही दम तोड़ गया।
Also Read: UP: कौन है जो प्रशिक्षु महिला सिपाही को कर रहा था परेशान? सुसाइड से पहले हुई चैटिंग-वीडियो कॉल
एसटीएफ ने शाहरुख के पास से तीन पिस्टल, जिनमें एक 9 एमएम की देसी पिस्टल शामिल है, 60 से अधिक कारतूस और एक कार बरामद की है। शाहरुख पठान मुजफ्फरनगर के खालापार थाना क्षेत्र का निवासी था और उसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वह पूर्व में पुलिस कस्टडी में हत्या जैसी संगीन वारदात को अंजाम दे चुका है।
Also Read-बागपत में सरकारी टीचर ने सिपाही को मारी गोली, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत
फिलहाल पुलिस शाहरुख पठान के नेटवर्क और उसके अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटा रही है। एसटीएफ की इस कार्रवाई को संगठित अपराध के खिलाफ एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।















































