कानपुर गोलीकांड: श्रीकांत शर्मा ने शहीद सिपाही जीतेंद्र पाल सिंह के परिजनों को सौंपा 1 करोड़ का चेक

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा (Shrikant Sharma) ने कानपुर गोलीकांड (Kanpur encounter) में शहीद सिपाही जीतेंद्र पाल सिंह (Mathura Martyrd Constable Jitendra Pal Singh) के परिजनों ने मुलाकात की. ऊर्जा मंत्री ने शहीद के परिजनों को 1 करोड़ रूपए का चेक सौंपा. श्रीकांत शर्मा मंगलावर को शहीद सिपाही जीतेंद्र पाल सिंह के मथुरा के बरारी गांव स्थित आवास पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी और भरोसा दिलाया कि योगी सरकार उनके साथ न्याय करेगी.


बता दें कि ऊर्जा मंत्री ने इससे पहले 4 जुलाई को शहीद सिपाही के परिजनों से मुलाकात की थी. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा, ऐसी सजा देंगे कि अगली बार पुलिस पर हमले की सोेचने भर से ही रूह कांप जाएगी. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाये रखने के प्रयासों में पुलिसकर्मियों का सर्वोच्च बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि दोबारा कोई अपराधी हमारे जांबाज जवानों के साथ ऐसी कायरतापूर्ण हरकत को अंजाम देने का साहस भी न कर पाये. उन्होंने घायल पुलिसकर्मियों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है.


श्रीकांत शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने शहीदों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये, आश्रित को असाधारण पेंशन और प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की घोषणा की है. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में पूरी सरकार व प्रदेश शोक संतप्त परिजनों के साथ है.


Also Read: विकास दुबे के पक्ष में उतरी कांग्रेस को शहीद CO के परिजनों ने बुरी तरह लताड़ा, कहा- देश नहीं अपराधियों के प्रति ईमानदार है ये पार्टी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )