Shubhanshu Shukla: शुभांशु शुक्ला का डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने किया स्वागत, कहा- आज लखनऊ के लिए बड़ा दिन

अंतरिक्ष यात्रा से लौटे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) आज अपने गृह जनपद लखनऊ पहुंचे। एयरपोर्ट पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) और महापौर सुषमा खर्कवाल ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान शुभांशु शुक्ला के माता-पिता, परिजन और बड़ी संख्या में लखनऊवासी मौजूद रहे। शहरवासियों में उनके आगमन को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

डिप्टी सीएम ने कहा- लखनऊ के लिए ऐतिहासिक दिन

लखनऊ के त्रिवेणी नगर स्थित उनके मोहल्ले में जश्न का माहौल है। शहरभर में ‘शुभांशु – नेशनल हीरो’ के पोस्टर लगाए गए हैं। एयरपोर्ट से लेकर गेस्ट हाउस तक सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मार्गों पर छह स्थानों पर रूट डायवर्जन लागू किया गया है, जो सुबह 7 बजे से प्रभावी रहा।

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि आज लखनऊ के लिए ऐतिहासिक दिन है। भारत के सपूत और लखनऊ के लाल ने शहर में कदम रखा है। जब से वह अंतरिक्ष यात्रा से लौटे हैं, लखनऊवासी उनके स्वागत के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आज वह क्षण आ ही गया है।

Also Read: ललितपुर: तेजस्वी यादव के खिलाफ FIR दर्ज, पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी का मामला

एयरपोर्ट से रवाना होकर ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला गोमती नगर स्थित सिटी मॉन्टेसरी स्कूल पहुंचे, जहां उनके सम्मान में विशेष समारोह आयोजित किया गया। शहर के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे बच्चों और प्रशंसकों ने हाथों में तिरंगा लहराकर उनका जोरदार अभिनंदन किया। लखनऊवासी अपने इस नायक के स्वागत में गौरव और गर्व की अनुभूति कर रहे हैं।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.