‘मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं’… मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक कार्यक्रम के दौरान विवादित बयान देकर मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) चर्चा में आ गई हैं. एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के बयान पर देशभर में हंगामा मच गया है. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने भी इस बयान पर ऐतराज जताया है. उन्होंने भोपाल के पुलिस कमिश्नर को 24 घंटे में जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है.
क्या बोल गईं श्वेता तिवारी
दरअसल, बुधवार को श्वेता तिवारी अपनी आगामी वेब सीरीज की अनाउंसमेंट को लेकर भोपाल पहुंची थीं. जहां उन्होंने अपनी पूरी टीम के साथ एक प्रेस कॉफ्रेंस में हिस्सा लिया. यहां मीडिया से बात करते हुए श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) का विवादित बयान सामने आया है. श्वेता तिवारी ने कहा, ‘मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे’.
श्वेता तिवारी के इस कमेंट का वीडियो वायरल हुआ तो इस पर बवाल मच गया. वीडियो आने के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को बयान दिया और कहा कि मैंने वह वीडियो देखा और सुना है. मैं इस बयान की निंदा करता हूं. मैंने भोपाल पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिया है कि 24 घंटे में इसके तथ्यों और विषय, संदर्भ की जांच की जाए. रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई होगी.
जानें पूरा मामला
दरअसल, वेब सीरीज की शूटिंग भोपाल में होने वाली है. शहर के एक होटल में श्वेता की टीम का इंटरव्यू चल रहा था. उसी दौरान उन्होंने यह बयान दिया. मीडिया के सामने श्वेता तिवारी जिस ‘भगवान’ की बात कर रही थीं, वो इस प्रोजेक्ट में उनके को-एक्टर सौरभ राज जैन हैं. मंच पर श्वेता के साथ एक्टर कंवलजीत, सौरभ राज जैन, रोहित रॉय और दिगांगना सूर्यवंशी मौजूद थे. ये सभी भोपाल में शूट होने वाली वेब सीरीज ‘शोस्टॉपर’ के प्रमोशन और अनाउंसमेंट के लिए आए थे। सभी सीरीज में साथ काम करेंगे.
सीरीज में एक किरदार ब्रा फिटर का है, जिसे सौरभ निभा रहे हैं. एक्टर इससे पहले महाभारत सीरियल में भगवान श्रीकृष्ण का किरदार निभा चुके हैं. इसको लेकर मंच का संचालन करने वाले साहिल ने पूछा कि आप अभी तक भगवान का किरदार निभाते थे और अब सीधे एक ब्रा फिटर का किरदार कर रहे हैं. इसी बीच श्वेता ने हंसते हुए कहा- सीरीज में “भगवान’ मेरे ब्रा का साइज ले रहे हैं.
Also Read: BB 15: फिनाले में धमाल मचाने आ रहीं शहनाज गिल, देंगी दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को ट्रिब्यूट
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )