श्वेता तिवारी की बेटी पलक की डेब्यू मूवी ROSIE का टीजर आया सामने, संस्पेंस और हॉरर से भरपूर है फ़िल्म

बॉलीवुड: टेलीविज़न इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस श्वेता तिवारी काफी समय से फिल्मों और सीरियल्स से दूर चल रही हैं, वहीँ इनकी बेटी पलक तिवारी जल्द ही एक फिल्म में डेब्यू करने जा रही हैं. इनकी फिल्म का नाम ‘रोजी द सैफरॉन चैप्टर’ है जिसमें उनका एक अलग अंदाज देखने को मिलेगा साथ ही यह इनकी पहली फिल्म है जिससे ये फ़िल्मी दुनिया में कदम रखने जा रही हैं.


इस फिल्म का टीज़र रिलीज़ हो चूका है जिसकी शुरुआत बैकग्राउंड म्यूजिक से होती है. आवाज़ में कहा जाता है कि, ‘यदि भगवान हर जगह होता है तो प्यार भी हर जगह होता है. कहते हैं प्यार में खुली आंख से सपना दिखता है. मेरी मुश्किल यह थी कि मेरा सपना सच हो गया.’ सके टीजर को अब तक 5 लाख से अधिक व्यूज मिल चुका है. इसमें सस्पेंस के साथ हॉरर भी दिखाया गया है. श्वेता तिवारी और पलक तिवारी के फैंस ही नहीं, बॉलीवुड के सेलेब्स भी इसके टीजर को लाइक कर रहे हैं.



पलक ने बताया कि, ‘रोजी: द सैफरन चैप्टर मेरे लिए बहुत खास है. मुझे अपने कैरेक्टर का रोल करने के लिए हार्डवर्क करना पड़ा. विशाल सर और प्रेरणा अरोड़ा मैम के सपोर्ट से यह आसान हो गया. मैं इसके लास्ट शेड्यूल को किकस्टार्ट करने को तैयार हूं.’ फिल्म का टीजर रोजी की दुनिया के बारे में बता रहा है. मेरे लिए इस फिल्म पर ऑडियंस के रिएक्शन का इंतजार करना मुश्किल हो रहा है.’ फिल्म की शूटिंग पिछले साल दिसंबर में शुरू कर दी गई थी. अभी फिल्म के लास्ट शेड्यूल की शूटिंग होनी है.


आपको बता दे फिल्म का प्रोडक्शन विवेक ओबेराय कर रहे हैं, जो की उनके प्रोडक्शन हाउस मेगा एंटरटेनमेंट, मंदिरा एंटरटेनमेंट और प्रेरणा वी के साथ मिलकर होने वाला है. इस फिल्म के पोस्टर को रिलीज़ करते हुए विवेक ओबेरॉय ने मोशन पोस्टर जारी किया है, साथ ही लिखा है की ‘चीजें हमेशा #Rosie की तरह नहीं होतीं, जैसा कि वे दिखती हैं, इसलिए #PalatKarMatDekhna! मुझे खुशी है कि मैं कास्ट में शामिल हूं और रोजी: द सैफरान चैप्टर का फर्स्ट लुक जारी कर रहा हूं. आशा है कि आप इसे पसंद करेंगे. अंत में उन्होंने फोल्डेड हैंड और स्माइलिंग फेस की इमोजी भी शेयर की थी.


Also Read: Iswarya Menon ने ब्लू शॉर्टस् में कराया फोटोशूट, हॉट लुक देख हो जाएंगे दीवाने


Also Read: Shehnaaz Gill ने कनाडा की सड़कों पर जमकर लगाए ठुमके, तेजी से वायरल हो रहा VIDEO


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )