यूपी: शादी के तुरंत बाद वर्दी पहन पासिंग आउट परेड में पहुंचा नया नवेला जोड़ा, CM ने किया SI पति को सम्मानित तो भावुक हुईं दारोगा पत्नी

मुरादाबाद (Moradabad) की पुलिस अकादमी में रविवार को पासिंग आउट परेड का आयोजन हुआ था. जिसमे मुख्य अतिथि सीएम योगी आदित्यनाथ ने दारोगाओं को सम्मानित भी किया था. इस पासिंग आउट परेड के दौरान एक पुलिस का शादीशुदा जोड़ा ऐसा भी था, जिसकी शादी शनिवार को ही हुई थी. जी हाँ, बिजनौर के रहने वाले हरजीत सिंह की एक दिन पहले यानी शनिवार को ही शादी हुई थी, रविवार को उनकी पासिंग आउट परेड थी. अपनी पत्नी दारोगा मनीता चौधरी को ससुराल ले जाने की बजाए हरजीत सीधा परेड में ले गये. वहां हरजीत ने पासिंग आउट परेड में हिस्‍सा लिया, जबक‍ि मनीता चौधरी अपने पति की इस उपलब्धि का गवाह बनने के लिए वहां पहुंची थीं.


हाथों में मेहँदी लगी पत्नी के साथ पासिंग आउट परेड में पहुंचे हरजीत

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी अदित्यानाथ रविवार को अपने मुरादाबाद (Moradabad) दौरे पर थे. जहां की पुलिस अकादमी में पासिंग आउट परेड आयोजित हुई थी. मुख्यमंत्री ने प्रशिक्षु दारोगाओं की पासिंग आउट परेड का निरीक्षण किया. दारोगा के इंडोर व आउट डोर प्रशिक्षण की विभिन्न विधाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 27 प्रशिक्षु दारोगाओं को सम्मानित करते हुए शुभकामना भी दीं.


Also Read : यूपी पुलिस को मिले 299 नए दारोगा, CM योगी ने दी शुभकामनाएं, कहा- अपराधों का त्वरित निवारण आपका दायित्व है


इन्हीं 27 दारोगाओं में बिजनौर निवासी हरजीत सिंह भी शामिल थे. हरजीत सिंह की शादी बिजनौर की ही रहने वाली व वर्ष 2011 बैच की ही दारोगा मनिता चौधरी 23 नवंबर को होनी थी, इधर, मुरादाबाद (Moradabad) पुलिस अकादमी ने भी पासिंग आउट परेड की तिथि 24 नवंबर घोषित कर दी. हरजीत को सर्वांग सर्वोत्तम कैडिट भी चुना गया था. जब उन्हें ये पता लगा कि परेड में सम्मानित करने के लिए मुख्यमंत्री आ रहे हैं तो वह इस अनूठे व दुर्लभ मौके का साक्षी बनने के लिए उनकी पत्नी व मां, पिता व दोनों बड़ी बहनों के साथ पुलिस अकादमी पहुंचे.


इस दौरान उनकी पत्नी के हाथों में दुल्हन की मेहँदी लगी हुई थी. विदाई के बाद हरजीत की पत्नी भी ससुराल जाने की बजाए वर्दी पहन कर अपने पति की उपलब्धि की गवाह बनीं. ये नजारा देखकर वहां मौजूद हर कोई इस जोड़े की तारीफ कर रहा था.


Also Read : यूपी: अब महिला सिपाहियों को पुलिस लाइन में ही मिलेंगे अत्याधुनिक 2 BHK फ्लैट, DGP आज करेंगे उद्घाटन


9 साल किया संघर्ष

दरोगा हरजीत का कहना है क‍ि उन्‍होंने पुलिस में दरोगा बनने के लिए करीब नौ साल तक संघर्ष किया है. सीधी भर्ती से उनका यूपी पुलिस में चयन हुआ है. पहले वह सिपाही के पद पर चयनित हुए थे. उन्‍होंने प्रशिक्षण भी लिया था. इस दौरान उन्‍होंने लेखपाल की परीक्षा भी पास की थी. वहीं, मनीता चौधरी ने कहा कि वह यहां से अब ससुराल जाएंगी.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )