हाथरस: वरिष्ठ अधिकारी की बात काट कर दारोगा ने काटा बीजेपी नेता का चालान, कहा-अमीर गरीब सबके लिए एक जैसा है कानून

हाथरस (Hathras) जिले में एक बार फिर एक दारोगा ने अपनी ड्यूटी के प्रति ईमानदारी दिखाई है. दरअसल, मंगलवार को दारोगा ने अपने सीनियर अफसर की बात को काटते हुए एक बीजेपी नेता का चालान काट दिया. बता दें कि उक्त उपनिरीक्षक द्वारा सोमवार को 30 तथा मंगलवार को दोपहिया चार पहिया वाहनों के 42 चालान काटे गए.


ये है मामला

दैनिक जागरण अख़बार के मुताबिक, हाथरस (Hathras) जिले की कोतवाली में तैनात दारोगा नरेन्द्र सिंह बिनोबानगर चौराहे पर ड्यूटी कर रहे हैं. उनका काम ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों का चालान काटना है. इसी के अंतर्गत मंगलवार को दारोगा ने सादाबाद के एक वरिष्ठ बीजेपी नेता की गाड़ी का भी चालान काट दिया. दारोगा का कहना था कि नेता जी की गाड़ी के कागज पूरे नहीं थे.


Also Read: प्रयागराज: अयोध्या फैसले को लेकर फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी, मो. जाहिद गिरफ्तार


भाजपा नेता द्वारा पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी को कॉल करके जानकारी दी. जब वरिष्ठ अधिकारी ने उक्त दारोगा को फोन किया तो उसने बताया कि वह चालान काट चुका है. अब कुछ नहीं हो सकता. इस संबंध में दारोगा ने बताया कि उसके लिए सभी एक समान हैं. जो कानून गरीब के लिए है वही अमीर के लिए भी है.


Also Read : होमगार्ड तैनाती और वेतन में बड़ा फर्जीवाड़ा, नोएडा पुलिस ने किया भंडाफोड़, DGP ने दिए जाँच के आदेश


दो दिन में काटे 72 चालान

बता दें कि हाथरस (Hathras) में पोस्टेड दारोगा नरेन्द्र सिंह ने महज दो दिन में 72 ई-चालान काटे हैं. उनक मानना है कि कानून सबके लिए बराबर है फिर चाहे वो नेता हो या पुलिस या आम जनता. जो कानून तोड़ेगा उसका चालान काटना तो तय है.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )