बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘मरजावां’ का जलवा बरक़रार, दूसरे दिन कमाए इतने करोड़

बॉलीवुड: इंडस्ट्री के दो वर्सटाइल एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘मरजावां’ बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है. इस फिल्म के निर्देशक मिलाप जावेरी ने फिल्म को बहुत बेहतरीन ढंग से प्रदर्शित किया है. फिल्म ‘मरजावां’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख के अलावा एक्ट्रेस तारा सुतरिया और रकुल प्रीत सिंह भी मौजूद हैं. अब फिल्म के दूसरे दिन का भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ चुका है. फिल्म के दूसरे दिन की कमाई देखकर ऐसा लग रहा है कि यह फिल्म लोगों को बेहद पसंद आई है.


फिल्म ‘मरजावां’ का बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन का कलेक्शन भी दमदार रहा है. इस फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन 7 करोड़ का रहा, वहीं दूसरे दिन भी इसने पहले दिन की तरह ही बॉक्स ऑफिस पर लगभग 7 करोड़ रुपये कमाने में सफलता हासिल की. इस हिसाब से इस फिल्म ने दो दिनों में लगभग 14 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. बता दें, इससे पहले यह जोड़ी हमें 2014 में आई फिल्म ‘एक विलन’ में नजर आई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाने में सफल हुई थी.



Related image

अब बात करते हैं फिल्म की कहानी की ‘मरजावां’ की कहानी कुछ इस तरह है, इसमें कुछ नयापन देखने को नहीं मिलता… प्यार, मोहब्बत, इमोशन और बदला, ये सब कुछ होते हुए भी कहीं न कहीं से फिल्म की कहानी कमजोर महसूस होती है, क्योंकि इस तरह की कहानी पर अब तक कई सारी फिल्में बन चुकी है. फिल्म की कहानी टैंकर माफिया किंग अन्ना (नासर), रघु (सिद्धार्थ मल्होत्रा), अन्ना का बेटा विष्णु (रितेश देशमुख), बार डांसर आरजू (रकुल प्रीत सिंह) और जोया (तारा सुतारिया) पर केंद्रित है. नासर को रघु बचपन में ही गटर के पास मिला था और बचपन से ही रघु को नासर ही अपने बेटे की तरह पाला, इसलिए रघु भी नासर की कोई भी बात नहीं काटता. अपराध माफिया के तमाम काले कारनामों और खून-खराबे में अन्ना का राइट हैंड रहा है. लेकिन, नासर का असली बेटा विष्णु को इस बात की बहुत जलन होती है.


Also Read:Video: सनी लियोनी का डांस देखकर जोश में आये फैंस, सिनेमा हॉल में किया कुछ ऐसा…


Also Read:कॉमिक कैरेक्टर ‘चाचा चौधरी’ के साथ कुछ इस अंदाज में नाचती दिखीं अनुष्का शर्मा, Video हुआ वायरल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )