क्या अब सिद्धार्थ-शहनाज नहीं रहे दोस्त? इस बात को लेकर हुआ झगड़ा

बॉलीवुड: टीवी शो बिग बॉस की सबसे खूबसूरत और काफी पसंद की जाने वाली जोड़ी सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल है. सिद्धार्थ शुक्ला की हाल ही में वेब सीरीज ‘ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल 3’ को लेकर कुछ दिनों पहले सुर्ख़ियों में बने हुए थे. इस वेब सीरीज की एक्ट्रेस सोनिया राठी भी काफी चर्चा में थी. वहीं दूसरी और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी पंजाब की कैटरीना कैफ यानी शहनाज गिल के साथ भी बेहद पसंद की जाती है. शो खत्म होने के बाद भी दोनों सुर्खियों में छाए रहते हैं. सिद्धार्थ-शहनाज की जोड़ी इतनी पसंद की जाती है कि प्यार से इनके फैन इन्हे ‘सिडनाज’ के नाम से बुलाते हैं.


बिग बॉस के बाद सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल की दोस्ती को लेकर काफी ज्यादा बातें होती रहती हैं. दोनों की जोड़ी इतनी जबरदस्त है कि दोनों को कई बार कई पार्टीज और शोज़ के दौरान साथ में स्पॉट किया जा चूका है. शो से बाहर आने के बाद दोनों साथ में कुछ म्यूजिक वीडियो में भी नजर आए . लेकिन, अब दोनों को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के बीच कुछ ठीक नहीं है और दोनों की दोस्ती टूट गई है.


Shehnaaz Gill

अब वहीँ खबर आ रही है कि दोनों के बीच का रिश्ता इस कदर ख़राब हो चूका है कि दोनों के बीच बातें भी बंद हो चुकी है. हालांकि, दोनों के बीच के झगड़े की साफ वजह अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला के गुस्से की वजह से दोनों के बीच झगड़ा हुआ है. अब आगे जो भी हो, लेकिन सिडनाज के फैंस के लिए ये खबर किसी शॉक से कम नहीं है.


आपको बता दें, कुछ महीनों पहले ही सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की शादी की भी अफवाहें उड़ी थीं. इस खबर के सामने आने के बाद से ही फैंस काफी एक्साइटेड हैं. रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि सिद्धार्थ और शहनाज ने अपनी शादी छुपा कर रखी है क्योंकि वह दोनों अभी अपने करियर पर ध्यान देना चाहते हैं. कहा जा रहा था कि दोनों ने कोर्ट में शादी की थी. हालांकि इस खबर में कितनी सच्चाई है, ये कहना मुश्किल है. इस खबर की अब तक कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.


Also Read: TV एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बढ़ी मुश्किलें, अब इस मामले को लेकर कोर्ट पहुंचे पति अभिनव कोहली


Also Read: कंगना रनौत का तीखा हमला, बोलीं- प्रियंका चोपड़ा नेशनलिस्ट से एक सेक्युलर Puppy बन गईं हैं


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )