सिद्धार्थनगर: पुलिस लाइन में इंस्पेक्टर की बंद कमरे में मिली लाश, मचा हड़कंप

यूपी के सिद्धार्थनगर में इंस्पेक्टर पकंज कुमार शाही का शव उनके कमरे में मिलने से हडकंप मच गया है. जानकारी के मुताबिक इंस्पेक्टर का शव उनके कमरे से बरामद किया गया है. यह मामला उस वक्त सामने आया जब पंकज के पड़ोसी ने उनके घर से बदबू आने की शिकायत की. वहीं इस घटना के बारे में पुलिस के कहना है कि शुरुआती जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि यह आत्महत्या का मामला है. हमने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रहे हैं.


पंकज शाही साइबर सेल के प्रभारी के तौर पर तैनात थे. उनका शव मंगलवार को पुलिस लाइंस स्थित उनके कमरे से बरामद किया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी डॉक्टर धर्मबीर सिंह और सीओ लाइंस सुनील सिंह मौके पर पहुंचे. एसपी ने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह शव चार-पांच दिन से कमरे में है. पंकज का मार्च 2018 में प्रमोशन हुआ था और पिछले वर्ष ही वह ट्रांसफर होकर यहां आए थे. जिसके बाद उन्हें साइबर सेल का प्रभारी बनाया गया था.


आखिरी बार 22 मई को वह पुलिस लाइंस में देखे गए थे. वह कमरा नंबर 19 में रहते थे. जब उनके कमरे से बदबू आने लगी तो पड़ोस में रहने वाले पुलिसकर्मियों ने इस बात की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी. जब कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो पंकज शाही का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था. पंकज गोरखपुर के शाहपुर इलाके के रहने वाले हैं. जिस तरह से पंकज शाही पिछले कई दिनों से लापता थे, उसके बाद सवाल यह खड़ा हो रहा है कि आखिर इतने दिनों से सर्विलांस सेल के प्रभारी लापता थे और बिना छुट्टी लिए वह काम पर नहीं आ रहे थे, लेकिन किसी ने उनकी खोज खबर नहीं ली. यह समझ से परे है.


Also Read: एक्ट्रेस ऋतु सिंह ने की UP Police की जमकर तारीफ, बोलीं- इन्हीं की वजह से मैं जिन्दा हूं, नहीं तो मर गयी होती



( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें 
फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )