सिक्किम हादसे में शहीद हुए UP के 4 जवान, परिजनों को 50 लाख और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देगी योगी सरकार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सिक्किम में एक सड़क दुर्घटना (Sikkim Accident) में सेना के जवानों के निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। इसके साथ ही सीएम योगी इस हादसे में शहीद मुजफ्फरनगर जिले के निवासी सेना के जवान लोकेश कुमार, उन्नाव निवासी सेना के जवान श्याम सिंह यादव, एटा निवासी सेना के जवान भूपेन्द्र सिंह और ललितपुर निवासी सेना के जवान चरन सिंह के परिजनों की हर संभव मदद की बात कही है।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के शहीद जवानों के परिजनों को 50-50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने इन शहीदों के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने और शहीद लोकेश कुमार, श्याम सिंह यादव, भूपेन्द्र सिंह तथा चरन सिंह के नाम पर उनके जनपद की एक सड़क का नामकरण करने की भी घोषणा की है।

सीएम योगी ने शहीद सैनिकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के शहीद सैनिकों का अन्तिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। शहीद सैनिकों के अन्तिम संस्कार में राज्य सरकार के मंत्रीगण सम्मिलित होकर श्रद्धांजलि देंगे।

Also Read: दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मिले CM योगी आदित्यनाथ, UP ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 पर हुई चर्चा

बता दें कि शुक्रवार को उत्तरी सिक्किम के जेमा में एक तीव्र मोड़ पर भारतीय सेना का ट्रक फिसलकर खांई में गिर गया था। इस भयंकर सड़क हादसे में सेना के 16 जवानों की मौत हो गई थी। जबकि 4 बुरी तरह से घायल हो गए थे। घायलों को इलाज के लिए तुरंत एयरलिफ्ट कर हॉस्पिटल भेजा गया। शहीद होने वाले 16 सैनिकों में यूपी के रहने वाले 4 जवान थे। जिनमें मुजफ्फरनगर निवासी लोकेश कुमार, उन्नाव निवासी श्याम सिंह यादव, एटा निवासी भूपेंद्र सिंह और ललितपुर निवासी चरन सिंह शामिल थे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )