संतकबीरनगर में 5 करोड़ की लागत से स्थापित होगी सिलिका प्रसंस्करण परियोजना, 200 युवाओं को मिलेगा रोजगार

यूपी के संतकबीरनगर जिले में औद्योगिक विकास को गति देने के लिए जल्द ही 5 करोड़ रुपये की लागत से सिलिका प्रसंस्करण एवं शुद्धिकरण इकाई स्थापित की जाएगी। इस परियोजना से करीब 200 युवाओं को प्रत्यक्ष रोजगार मिलने की संभावना है।कंपनी जिले की नदियों से प्राप्त सफेद बालू से सिलिकॉन पदार्थ निकालेगी। यह सिलिकॉन टाइल्स, कांच, सोलर पैनल, एलईडी बल्ब और कई इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के निर्माण में प्रयोग होगा।

Also read: निवेशकों को भायी योगी सरकार, तो खड़ी होने लगी उद्योगों की कतार

प्रशासन देगा पूरा सहयोग, जनपद को मिलेगी नई पहचान 

सोमवार को सोनी होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में युवा उद्यमी अश्वनी सिंह ने बताया कि इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य जिले के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है। लगभग दो सौ युवाओं को प्रत्यक्ष और कई लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा ने कहा कि सफेद बालू से सिलिकॉन निकालने की प्रक्रिया जिले के लिए एक नवीन पहल होगी। यह परियोजना आत्मनिर्भर भारत अभियान को भी बल देगी। उन्होंने कहा कि उद्यमियों का जिले में आकर निवेश करना स्वागत योग्य है और प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा। राजकुमार ने बताया कि अब तक नेमत होटल, देव इंटरनेशनल, लक्ष्मी होटल और सम्राट होटल जैसे कई संस्थान स्थापित हो चुके हैं, जो रोजगार के नए अवसर पैदा कर रहे हैं। इस तरह की परियोजनाएं जिले को औद्योगिक रूप से नई पहचान दिलाएंगी। इस अवसर पर उद्यमी विशाल श्रीवास्तव, अभिनव वर्मा सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।