‘बीच से ही जाना हो तो शो में आया मत करो’,…राजस्थान के सीएम पर क्यों भड़के सोनू निगम ?

सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) इन दिनों सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर कर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Rajasthan CM Bhajanlal Sharma) और कुछ अन्य राजनेताओं से अपनी नाराजगी व्यक्त की। उनका कहना था कि जयपुर में आयोजित एक कॉन्सर्ट के दौरान सीएम भजनलाल शर्मा और अन्य गणमान्य लोग उनकी परफॉर्मेंस के बीच में उठकर चले गए, जिससे उन्हें बेहद निराशा हुई।

सोनू निगम ने वीडियो में कहा, “मैं अभी जयपुर से एक कॉन्सर्ट करके लौट रहा हूं, जिसका नाम ‘राइजिंग राजस्थान’ था। यह कार्यक्रम बहुत अच्छा था, और इसमें कई महत्वपूर्ण लोग शामिल हुए थे, जिनमें सीएम साहब और स्पोर्ट्स मिनिस्टर भी थे। लेकिन जब मैंने देखा कि शो के बीच में सीएम साहब और बाकी लोग उठकर चले गए, तो मैं दुखी हो गया। उनके जाने के बाद सभी डेलिगेट्स भी कार्यक्रम छोड़कर चले गए।”

Also Read: अवध ओझा को पटपड़गंज से ही क्यों उतारा, मनीष सिसोदिया को क्यों बदलनी पड़ गई सीट ?

सोनू ने आगे कहा, “मेरा सभी पॉलिटिशियनों से यह निवेदन है कि अगर आपको आर्टिस्ट की कदर नहीं करनी है, तो फिर शो में आना ही मत चाहिए। अगर आप शो के बीच में उठकर चले जाएंगे, तो यह बहुत गलत है। अमेरिका में ऐसा कभी नहीं होता कि कोई प्रेसिडेंट किसी आर्टिस्ट के परफॉर्मेंस के बीच में उठकर चला जाए।”

Also Read: गोरखपुर: मेडिकल छात्रा से दारोगा ने किया रेप, गोरखनाथ मंदिर में शादी रचाई, फिर कुंडली में दोष बताकर तोड़ी बात

सोनू निगम ने यह भी कहा, “यह सरस्वती का अपमान है। कोई भी आर्टिस्ट की परफॉर्मेंस के दौरान उठकर जाना नहीं चाहिए। अगर आपको जाना है, तो शो के शुरू होने से पहले ही निकल जाइए। आप लोग बड़े लोग हैं, आप बिजी हैं, तो अपना समय शो में बर्बाद मत कीजिए।”

Also Read: ITA Awards 2024: गोरखपुर सांसद रवि किशन ने ‘मोस्ट वर्सटाइल एक्टर’ का खिताब जीता

सोनू ने वीडियो के कैप्शन में भी लिखा, “इंडिया के सभी पॉलिटिशियनों से विनती है कि कृपया किसी भी आर्टिस्ट की परफॉर्मेंस में यदि आपको बीच में उठकर जाना हो तो शो अटेंड ही मत करें। यह आर्ट, आर्टिस्ट और मां सरस्वती का अनादर है।” वहीं सोनू निगम की इस बात पर अब राजनीति और मनोरंजन जगत में चर्चा तेज हो गई है।

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )