उत्तर प्रदेश के सीतापुर (Sitapur) जनपद में शुक्रवार की रात शराब के नशे में एक युवक का पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान पति ने पत्नी के साथ मारपीट और गाली-गलौज की। यही नहीं, शराब के नशे में युवक ने पत्नी की नाक को दांत से काट डाला। बताया जा रहा है कि महिला का पति सिपाही (Police Constable) है और वर्तमान में उसकी रायरबरेली में ट्रेनिंग चल रही है।
वहीं, घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही घायल पत्नी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधौली में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, मामला सिधौली इलाके के नरोत्तम नगर मोहल्ले का है। पीड़ित महिला कोमल ने बताया कि उसकी शादी सिधौली थाना क्षेत्र के नरोत्तम नगर मोहल्ला निवासी वीरेंद्र कुमार के साथ हुई थी।
Also Read: उन्नाव: PRV की गाड़ी पर पलटा ट्रक, 3 सिपाहियों की मौत, 1 घायल, मंजर देखकर दहल जायेगा दिल
पीड़िता ने बताया कि शुक्रवार की रात को वह घर पर काम कर रही थी। इसी दौरान पति वीरेंद्र शराब के नशे में घर पहुंचा। इस बीच घर पर वह किसी बात को लेकर पत्नी कोमल से बहस करने लगा। आरोप है कि वीरेंद्र ने गुस्से में आकर दांतों से उनके नाक को काट डाला।
सूत्रों की मानें तो वीरेंद्र का अपनी 28 वर्षीय पत्नी कोमल से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था, जिसके बाद उसने अपनी पत्नी की नाक काट ली। आनन-फानन में उसे सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को पकड़ लिया है। मामले में कोतवाल आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि पति ने पत्नी की नाक काटी है। आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )