उत्तर प्रदेश में लव जिहाद विरोधी कानून बनने के बाद से यूपी पुलिस लगातार एक्शन में दिखाई दे रही है. बीते दिनों सीतापुर से सामने आए नाबलिग युवती को धर्मांतरण के लिए अपहरण मामले में पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, हालांकि अभी मुख्य आरोपी फरार बताया जा रहा है पुलिस के मुताबिक उसकी गिरफ्तारी के लिए 22 टीमें लगी हुई हैं, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मुख्य आरोपी जिब्राइल और किशोरी की बरामदगी के लिए पुलिस की अलग-अलग जिलों में छापेमारी जारी है.
इस मामले में पुलिस अब तक 10 आरोपियों को जेल भेज चुकी है. शनिवार को तीन और लोगों को दबोचा गया है. पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपी के दो मौसेरे भाइयों को लड़की को अगवा करने में मदद करने के आरोप गिरफ्तार किया गया है. इनमें रेउसा के नगरौली निवासी सद्दाम व नद्दाफ शामिल हैं. इसके अलावा लखनऊ के रिंग रोड शिया कॉलोनी निवासी चांद बीबी को गिरफ्तार किया गया है. उस पर आरोप है कि लड़की को अगवा करने के बाद आरोपी को इस महिला ने शरण दी थी. पुलिस ने महिला सहित तीनों आरोपियों को जेल भेजा है. अभी कुछ और लोगों से पूछताछ की जा रही है.
जानें क्या है मामला
बता दें कि सीतापुर के तंबौर थान क्षेत्र में बीती 23 नवंबर की रात में मुस्लिम समुदाय के एक युवक ने अपने साथियों की मदद गांव की एक नाबालिग लड़की को अगवा कर लिया. लड़की के पिता ने बताया कि जिब्राइल ने अपने साथियों के मदद से उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि जिब्राइल उनकी बेटी का जबरन धर्म परिवर्तन कराना चाहता था, जिसके लिए उसने अपहरण कर लिया. पिता ने तंबौर थाने में माखूबेहड़ निवासी जिब्राइल, उसके भाई इजराइल और तालगांव निवासी बहनोई उस्मान के खिलाफ केस दर्ज कराया.
Also Read: बिजनौर में लव जिहाद, दलित युवती को फंसाने के लिए अफजाल बन गया सोनू, बहला फुसलाकर भगा ले गया
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )