सीतापुर: जेल में बंद आजम खान ने कांग्रेस अध्यक्ष से मिलने से किया इंकार, अजय राय बोले- सरकार के दबाव में काम कर रहा प्रशासन

उत्तर प्रदेश के सीतापुर (Sitapur) जनपद की जिला कारागार में बंद समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान (Azam Khan) ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) से मिलने से साफ इंकार कर दिया है। अजय राय गुरुवार यानी आज आजम खान से मुलाकात करने सीतापुर पहुंचे, लेकिन जेल प्रशासन के अफसरों ने उन्हें बताया कि सपा नेता उनसे नहीं मिलना चाहते हैं।

अजय राय ने जेल प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि जेल प्रशासन सरकार के दबाव में काम कर रहा है। उन्हें मिलने नहीं दिया जा रहा है। न तो आजम खां से फोन पर बात कराई गई और न ही उनसे कुछ ऐसा लिखित दिया गया कि आजम खां मिलना नहीं चाहते हैं।

Also Read: गोंडा हत्याकांड मामले में बड़ा खुलासा, BJP सांसद बृजभूषण का फर्जी लेटर पैड व हस्ताक्षर का हुआ था इस्तेमाल

राय ने कहा कि बीजेपी आजम खान, उनकी पत्नी और बेटे को प्रताड़ित कर रही है। यह ज्यादती ठीक नहीं है। वह आजम खां की लड़ाई जरूर लड़ेंगे। हम सब उनके दुख में शामिल हैं। ऐसा माना जा रहा था कि मुस्लिम वोट बैंक को साधने में कांग्रेस इस मुलाकात से असर डाल सकती है।

आजम परिवार को प्रताड़ित कर रही बीजेपी सरकार

वहीं, आजम खान के अजय राय से मिलने से इंकार करने की खबर से कांग्रेस पदाधिकारियों में खलबली मच गई। सीतापुर पहुंचने पर अजय राय ने कहा कि भाजपा की सरकार आजम खां व उनके परिवार को प्रताड़ित कर रही है। दुख की इस घड़ी में हम उनके साथ खड़े।

Also Read: शामली: RLD विधायक अशरफ अली का PA वासीउल्लाह खान गिरफ्तार, इजराइल-हमास युद्ध पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

जेल प्रशासन के मुताबिक, नियमानुसार सप्ताह में सिर्फ एक मुलाकात कराने का नियम है। बुधवार को आजम के बेटे अदीब ने मुलाकात कर ली है। अब अगली मुलाकात अगले सप्ताह ही सम्भव है। वहीं, जेल के सूत्रों के मुताबिक आजम ने जेल के अधिकारियों से कहा है कि वह किसी भी राजनेता से नहीं मिलना चाहते हैं। वह सिर्फ अपने परिवार के सदस्यों से मिलना चाहते हैं। उन्होंने किसी अन्य नेता से मिलने को लेकर मना कर दिया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )