उत्तर प्रदेश के सीतापुर (Sitapur) जनपद की जिला कारागार में बंद समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान (Azam Khan) ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) से मिलने से साफ इंकार कर दिया है। अजय राय गुरुवार यानी आज आजम खान से मुलाकात करने सीतापुर पहुंचे, लेकिन जेल प्रशासन के अफसरों ने उन्हें बताया कि सपा नेता उनसे नहीं मिलना चाहते हैं।
अजय राय ने जेल प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि जेल प्रशासन सरकार के दबाव में काम कर रहा है। उन्हें मिलने नहीं दिया जा रहा है। न तो आजम खां से फोन पर बात कराई गई और न ही उनसे कुछ ऐसा लिखित दिया गया कि आजम खां मिलना नहीं चाहते हैं।
राय ने कहा कि बीजेपी आजम खान, उनकी पत्नी और बेटे को प्रताड़ित कर रही है। यह ज्यादती ठीक नहीं है। वह आजम खां की लड़ाई जरूर लड़ेंगे। हम सब उनके दुख में शामिल हैं। ऐसा माना जा रहा था कि मुस्लिम वोट बैंक को साधने में कांग्रेस इस मुलाकात से असर डाल सकती है।
#WATCH सीतापुर: जेल में बंद समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान से मिलने पहुंचे उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "आज हम इंसानियत और मानवता के नाते आज़म खान से मुलाकात करने आए हैं। भाजपा जिस तरह से उन्हें और उनके पूरे परिवार को प्रताड़ित कर रही है, आज कांग्रेस पार्टी… pic.twitter.com/D8uKY53zln
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 26, 2023
आजम परिवार को प्रताड़ित कर रही बीजेपी सरकार
वहीं, आजम खान के अजय राय से मिलने से इंकार करने की खबर से कांग्रेस पदाधिकारियों में खलबली मच गई। सीतापुर पहुंचने पर अजय राय ने कहा कि भाजपा की सरकार आजम खां व उनके परिवार को प्रताड़ित कर रही है। दुख की इस घड़ी में हम उनके साथ खड़े।
जेल प्रशासन के मुताबिक, नियमानुसार सप्ताह में सिर्फ एक मुलाकात कराने का नियम है। बुधवार को आजम के बेटे अदीब ने मुलाकात कर ली है। अब अगली मुलाकात अगले सप्ताह ही सम्भव है। वहीं, जेल के सूत्रों के मुताबिक आजम ने जेल के अधिकारियों से कहा है कि वह किसी भी राजनेता से नहीं मिलना चाहते हैं। वह सिर्फ अपने परिवार के सदस्यों से मिलना चाहते हैं। उन्होंने किसी अन्य नेता से मिलने को लेकर मना कर दिया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )