उन्नाव: सड़क हादसे में सीतापुर के SO की मौत, किसी मामले में सबूत देने जा रहे थे झांसी, सिपाही भी गंभीर रूप से घायल

उत्तर प्रदेश में सीतापुर (Sitapur) जनपद के सकरन थानाध्यक्ष 38 वर्षीय मनीष सिंह (SO Manish Singh) निवासी इशापुर बिंदकी जिला फतेहपुर की सड़क हादसे में मौत हो गई है। हादसा लखनऊ-कानपुर हाईवे पर जाजमऊ के कल्लूपुरवा में घोड़ा फैक्ट्री के पास हुआ है। थानाध्यक्ष की अनियंत्रित ब्रेजा कार डिवाइडर पार कर ट्रक से जा टकराई। वहीं, इस हादसे में थाने के सिपाही 26 वर्षीय प्रशांत भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, थानाध्यक्ष मनीष सिंह की गुरुवार को झांसी कोर्ट में पेशी थी। जिले में तैनाती के दौरान मामले में उन्हें साक्ष्य देना था। बुधवार की देर शाम वह आरक्षी प्रशांत के साथ कार से झांसी के लिए निकले थे। कार आरक्षी प्रशांत चला रहा था। फतेहपुर के ईशापुर-बिंदकी निवासी एसओ मनीष सिंह कार में पीछे की सीट पर बैठे थे।

Also Read: अमरोहा: दारोगा की विदाई में काम छोड़ कर जमकर नाचे पुलिसकर्मी, CO बोले- डांस करना कोई बुरी बात है क्या

बताया जा रहा है कि रात करीब 2:30 बजे कार चला रहे सिपाही प्रशांत को झपकी लग गई, जिसके बाद उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में पहुंच गई और गिट्टी लदे ट्रक से टकरा गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल मनीष सिंह व प्रशांत को कानपुर के रीजेंसी अस्पताल लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। वहीं, सिपाही का इलाज चल रहा है। घायल सिपाही प्रशांत जिला बुलंदशहर का रहने वाला है।

इस घटना की सूचना पर एसपी दिनेश त्रिपाठी, एएसपी शशिशेखर सिंह, सीओ आशुतोष कुमार, गंगाघाट कोतवाल अखिलेश चंद्र पांडेय मौके पर पहुंचे। घटना के दौरान जाजमऊ चौकी के सिपाही आदित्य यादव व राजेंद्र गश्त पर थे। जो तुरंत घटना स्थल पर पहुंच गए। दोनों ने बताया कि जिस ट्रक से कार टकराई उसकी रफ्तार भी 90 किलोमीटर प्रति घंटा थी। दिवंगत दारोगा के स्वजन रीजेंसी अस्पताल पहुंच गए हैं। दिवंगत दारोगा 2015-16 बैच के थे। पिता भी पुलिस विभाग में थे। ड्यूटी के दौरान मृत्यु होने से बेटे मनीष को नौकरी मिली थी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )