‘इस्लाम कोई मजहब नहीं बल्कि आतंकवादी गुट है’..जितेंद्र त्यागी बने वसीम रिजवी ने कहा- दुनिया का सबसे बेहतर धर्म है हिंदू

इस्लाम (Islam) छोड़कर हिंदू धर्म अपनाने वाले जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी (Jitendra Narayan Singh Tyagi) उर्फ वसीम रिजवी (Wasim Rizvi) ने बुधवार को सनातन धर्म की जमकर प्रशंसा की। यही नहीं, उन्होंने इस्लाम धर्म को खूब बुरा-भला भी कहा। जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी ने कहा कि हिंदू धर्म, हिंदू समाज और सनातन धर्म से बेहतर दुनिया में और कोई दूसरा धर्म है ही नहीं। उनके मुताबिक इस्लाम कोई धर्म ही नहीं है, बल्कि यह एक आतंकवादी गुट है।

हिंदू धर्म दुनिया का सबसे बेहतर धर्म

जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी ने सीतापुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि दुनिया का सबसे बेहतर धर्म हिन्दू धर्म है, क्योंकि धर्म का अर्थ है मोहब्बत, इंसानियत। जिस धर्म में मोहब्बत और इंसीनियत न हो वह धर्म नहीं, अधर्म है, जब-जब दुनिया में मनुष्य जाति के ऊपर खतरा आया है, तब-तब भगवान ने अवतार लिया और मनुष्य जाति की सुरक्षा की है।

उन्होंने कहा कि राक्षसनुमा शक्तियों ने हमेशा मनुष्य जाति का नुकसान पहुंचाया है। आज भी रंग-रूप बदल गया है। उन्होंने कहा कि अरब की जमीन पर 1400 साल पहले दानवीय शक्ति ने जन्म लिया, जो आज पूरी दुनिया में आतंक का एक केंद्र बना हुआ है। मोहम्मद द्वारा जो ये इस्लाम, जिसमें 23 ऑर्गनाइजेशन को जन्म दिया गया, आज उसके मानने वाले ही उससे परेशान हैं।

Also Read: अब लखनऊ के इब्राहिम ने छोड़ा इस्लाम धर्म, बन गया आदित्य मिश्रा, आर्य समाज ने बताया ‘घर वापसी’

जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी ने कहा कि हम इसमें बदलाव लाना चाहते थे, हमने उन्हें इंसानियत की तरफ लाना चाहा लेकिन जो दानव रूप में जन्मा है और दानवीय मानसिकता रखता है, तो वह अपने में बदलाव लाने को तैयार नहीं है। हम नहीं चाहते अलग-अलग धर्म के लोग आपस में लड़ें, लेकिन कोई भी आपको नुकसान पहुंचाना चाहता है तो वह भी ठीक नहीं है। हमें सुरक्षित रहना होगा, हमें अपने हिन्दुस्तान को बचाना होगा और सनातन धर्म को बचाना होगा।

Also Read: ‘इस्लाम से उठ गया मेरा विश्वास, पत्नी संग अपनाऊंगा हिंदू धर्म’, बिपिन रावत की मौत पर हंसने वाले कट्टरपंथियों के मुंह पर तमाचा है अली अकबर का ये फैसला

आतंकी गुट को फॉलो कर रहा था: त्यागी

उन्होंने कहा कि मुझे जब घुटन सी महसूस हुई और यह देखा कि हम एक धर्म को नहीं, बल्कि एक आतंकी गुट को फॉलो कर रहे हैं तो हमने सनातन धर्म की ओर कदम बढ़ाया। हमने जिंदगी में पहली बार धर्म इख्तियार किया और आज हमें इस बात की खुशी है कि आज हम किस धर्म में है क्योंकि हमने इस्लाम को कभी धर्म माना ही नहीं। उन्होंने आगे कहा कि आईएसआई संगठन ने पूरे हिंदुस्तान को कैप्चर कर रखा है, हर मस्जिद और मदरसे में आईएसआई की शाखा मानसिक रूप से खुली है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )