असम (Assam) के धुबरी (Dhubri) जिले में बढ़ते सांप्रदायिक तनाव के बीच मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Chief Minister Himanta Biswa Sarma) ने कड़ा रुख अपनाते हुए उपद्रवियों के खिलाफ ‘देखते ही गोली मारने’ (शूट एंड साइट) का आदेश जारी किया है। सरमा ने कहा कि यह आदेश विशेष रूप से बांग्लादेश (Bangladesh)
सीमा से सटे क्षेत्रों में रात के समय लागू रहेगा, ताकि असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सके।
मंदिर के पास मिला मांस, भड़की हिंसा
तनाव की शुरुआत उस समय हुई जब 7 जून को बकरीद के अगले दिन धुबरी के एक प्रमुख हनुमान मंदिर के पास एक गाय का सिर मिला। इसके बाद हिंदू समुदाय के लोगों में आक्रोश फैल गया। हालांकि दोनों समुदायों ने आपसी शांति की अपील की, लेकिन अगले ही दिन फिर से मंदिर के पास गाय का सिर मिलने और पत्थरबाज़ी की घटनाओं से माहौल और बिगड़ गया।
नवीन बांग्ला संगठन पर भड़काऊ पोस्टर लगाने का आरोप
मुख्यमंत्री सरमा ने आरोप लगाया कि ‘नवीन बांग्ला’ नामक एक संगठन ने धुबरी को बांग्लादेश में मिलाने की वकालत करते हुए शहर में भड़काऊ पोस्टर लगाए। यह संगठन सांप्रदायिक तनाव को और बढ़ावा देने की कोशिश कर रहा है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सीएम सरमा का दावा
सीएम सरमा ने यह भी दावा किया कि इस बार बकरीद से पहले पश्चिम बंगाल से हजारों मवेशी धुबरी लाए गए। उन्होंने इसे ‘नए गोमांस माफिया’ की साजिश बताया और कहा कि यह माफिया त्योहार से ठीक पहले जानवरों की भारी खरीददारी में संलिप्त है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस नेटवर्क की तत्काल जांच की जाए और इसके पीछे मौजूद सभी लोगों को गिरफ्तार किया जाए।
Also Read: सीएम योगी ने बीजेपी जिला प्रभारी अजय सिंह गौतम का बढ़ाया कद, मंच पर बुला कर दिया सम्मान
सुरक्षा बलों की तैनाती
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को धुबरी का दौरा कर स्थिति का जायज़ा लिया। उन्होंने घोषणा की कि इलाके में रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) और सीआरपीएफ की तैनाती की जाएगी। साथ ही सभी अपराधियों और उपद्रवियों को गिरफ्तार कर कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सरकार की चेतावनी
सीएम सरमा ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार किसी भी प्रकार की सांप्रदायिक उकसावे, हिंसा या अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने जनता से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि असम को अशांत करने की किसी भी कोशिश का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।




















































