बहराइच: करंट की चपेट में आये बारावफात का जुलूस निकाल रहे लोग, 6 की मौत, 2 घायल

आज बारावफात है। इस दिन मुस्लिम समाज द्वारा जुलूस निकाले जाते हैं। बहराइच जिले में जुलूस निकाल रहे युवकों की करंट लगने से मौत हो गई। दरअसल, थाना कोतवाली नानपारा के अंतर्गत एक गांव में बिजली की एचटी लाइन की चपेट में आने से छह लोगों की मौत हो गई है। वहीं, दो की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा लाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस दर्दनाक घटना पर सीएम योगी ने भी दुख प्रकट किया है। उन्होंने ट्वीट करके घायलों को समुचित इलाज देने के निर्देश जारी किए हैं।

ऐसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, बहराइच के थाना कोतवाली नानपारा के अंतर्गत बारावफात के जलूस में भगड़वा मासूपुर गांव में सुबह के समय जब बारावफात का जुलूस आ रहा था, उसी समय जुलूस में शामिल ठेले पर लगी लोहे का रॉड 11,000 की बिजली लाइन से टच हो गया। इसको लेकर चल रहे लोग की चपेट में आ गए। जिसमें से मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई। जबकि दो की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई।

मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि दुर्घटना अचानक से हुई है और इसमें किसी का कोई दोष नहीं है। पुलिस की मानें तो हादसे में अशरफ अली (30), सुफियान (12), इलियास (16), शफीक (12), आफताब (12) और तबरेज (17) की मौत हो गई है। मुराद अली (12) और चांद बाबू (18) की हालत गंभीर है।

सीएम ने जताया दुख

घटना को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा किये गये एक ट्वीट में कहा गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बहराइच में जुलूस के दौरान हुए हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

इनपुट:  खालिद हुसैन 

Also Read: CM योगी ने ‘मिशन निरामया:’ का किया शुभारंभ, बोले- यूपी में मिलेगा नर्सिंग व पैरामेडिकल का सबसे अच्छा प्रशिक्षण

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )