कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति और उद्योगपति रॉबर्ट वाड्रा भी इस बार लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. खुद रॉबर्ट वाड्रा ने अपने चुनावी प्रचार की जानकारी दी है. वाड्रा के इसी ऐलान पर भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने वाड्रा पर तंज कसा है. स्मृति ईरानी ने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा देश में जहां चाहे जा सकते हैं, लेकिन लोगों को मेरा सुझाव है कि वह अपनी जमीन पर पैनी नजर रखें जब वाड्रा उनके क्षेत्र में आएं. इससे पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी वाड्रा के ऐलान के बाद कहा था कि मुझे नहीं पता है कि वाड्रा प्रचार करके कांग्रेस पार्टी के लिए बेहतर साबित होंगे या फिर भाजपा को फायदा पहुंचाएंगे.
रॉबर्ट वाड्रा के चुनाव प्रचार करने की बात पर बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मजाकिया लहजे में कांग्रेस पर तंज कसा. स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं केवल इतना ही कहना चाहूंगी, जहां-जहां रॉबर्ट वाड्रा कांग्रेस का प्रचार करने जाना चाहते हैं, वहां की जनता आगाह हो जाए और अपनी जमीनें बचा ले. केंद्रीय मंत्री ने रॉबर्ट वाड्रा को जमीनों से प्यार करने वाला व्यक्ति भी बताया. गौरतलब है कि रॉबर्ट वाड्रा पर कथित रूप से लंदन में 19 लाख पाउंड के बंगले की खरीद में काले धन को सफेद में बदलने के आरोप हैं.
वाड्रा फिलहाल इस मामले में जमानत पर हैं. हालांकि, दिल्ली की एक अदालत ने मनी लॉन्ड्रिंग के इस मामले में जांच का सामना कर रहे रॉबर्ट वाड्रा को बिना पूर्व अनुमति के देश छोड़कर नहीं जाने का निर्देश भी दिया है. अदालत ने उन्हें कई अन्य शर्तों के साथ अग्रिम जमानत दी है.
Also Read: भतीजे को राजनीति का ककहरा सिखा रहीं हैं मायावती, बना सकती हैं उत्तराधिकारी
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )