केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज बुधवार से अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर हैं. जानकारी के मुताबिक स्मृति ईरानी (Smriti Irani) दोपहर करीब 3.15 बजे अमेठी पहुंचेंगी. इसके बाद वह जगदीशपुर स्थित इस्डट्रियल एरिया में अमेठी के व्यापारियों के साथ बैठक करेंगी. इस दौरान स्मृति ईरानी कई बैठक करने के अलावा गांधी संकल्प पदयात्रा (Gandhi Sankalp Padayatra) में भी शामिल होंगी. जबकि 31 अक्टूबर को अमेठी में रन फॉर यूनिटी (Run for Unity) कार्यक्रम में शिरकत करेंगी. वहीं देर शाम अमेठी और गौरीगंज विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्हें टिप्स देंगी.
कार्यक्रम के अनुसार स्मृति ईरानी 30 अक्टूबर को दोपहर करीब 3.15 बजे अमेठी पहुंचेंगी. इसके बाद वह जगदीशपुर स्थित इस्डट्रियल एरिया में अमेठी के व्यापारियों के साथ बैठक करेंगी. यहां से स्मृति ईरानी अमर बहादुर सिंह डिग्री कॉलेज मुसाफिरखाना पहुंचेंगी, यहां वह करीब एक घंटे रुकेंगी.
कॉलेज के कार्यक्रम के बाद उनका काफिला अमेठी पहुंचेगा. वह अमेठी कस्बे के रायपुर फुलवारी में स्थित राजेश मसाला फैक्ट्री परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगी. दौरे के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को केंद्रीय मंत्री जिला मुख्यालय गौरीगंज के सब्जी मंडी से जामों रोड तक आयोजित रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में शामिल होंगी. रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन सरदार पटेल जयंती पर भाजपा संगठन द्वारा किया जा रहा है. इसके बाद स्मृति ईरानी अमेठी व तिलोई विधानसभा क्षेत्र में आयोजित गांधी संकल्प यात्रा की शुरुआत करेंगी.
फिर जायस स्थित राजीव गांधी इंंस्टीट्यूट पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी में भी ईरानी पहुंचेगी. वह दोपहर करीब दो बजे स्वामी विवेकानंद ऑडिटोरियम में अमेठी प्रोजेक्ट एजुकेशन और एक्सक्लूसिव डेवलपमेंट कार्यक्रम में शिरकत करेंगी. इसके बाद अमेठी सांसद करीब 3.20 बजे सड़क मार्ग से होते हुए लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगी. शाम करीब 5.30 बजे लखनऊ एयरपोर्ट से वे दिल्ली के लिए रवाना होंगी.
Also Read: प्रमोद महाजन: जानिए बीजेपी के उस ‘चाणक्य’ को, जिसके कौशल के अटल जी भी थे मुरीद
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )