उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर जिले के बेलहर कला एसओ को लूट की घटना को छिपानेे और देरी से मुकदमा दर्ज करने पर बृहस्पतिवार की देर शाम में सस्पेंड कर दिया गया है । इसके साथ ही उन पर विभागीय कार्रवाई भी संस्तुत की गई है । एसपी सत्यजीत गुप्ता ने उन पर यह कार्रवाई उदासीनता, लापरवाह कार्यशैली और अनुशासनहीनता के चलते की है । वहीं, घटना के खुुलासा लिए पुलिस की पांच टीमें लगाई गई हैं । एसपी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि दरोगा नंदू गौतम ने लूट के मामले में अल्पीकरण कर देरी से छिनैती का मुकदमा दर्ज किया और घटना की जानकारी उन्हें देरी से दी। इस पर उन्हें अनुशासनहीनता, उदासीनता, लापरवाह कार्य शैली और अकर्मण्यता की चलते सस्पेंड किया है । कहा कि सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का अनुपालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी । इसमें किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा ।
संतकबीर नगर में लूट की घटना को छिपाने पर एसओ बेलहर कला सस्पेंड
दरअसल, बेलहर कला थाना क्षेत्र के निघुरी गांव के पास सिद्धार्थ नगर जिले के मोबाइल व्यवसाई के दो सेल्समैन एक फरवरी को दो ग्राहकों को मोबाइल देने के लिए खलीलाबाद आए थे । रुपयों के कलेक्शन के बाद दोनों सिद्धार्थनगर लौट रहे थे । दोनों देर रात करीब 09:45 बजे खलीलाबाद – बांसी मार्ग पर बेलहर कला थाना क्षेत्र के निघुरी गांव स्थित शेहर हॉस्पिटल के पास पहुंचे थे कि दो बाइक पर सवार चार अज्ञात बदमाशों ने रास्ता रोककर रुपयों से भरा कलेक्शन बैग और दो महंगे मोबाइल को लूट लिया । इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे । इस मामले में सिद्धार्थनगर जनपद के तेतरी बाजार स्थित शास्त्री नगर कॉलोनी निवासी नूर आलम ने पुलिस को तहरीर दी थी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने 4 फरवरी की देर शाम में रुपयों से भरा बैग और मोबाइल छिनने का मुकदमा दर्ज किया था । कलेक्शन बैग में करीब ₹ 6.59 लाख रुपए मौजूद थे ।
सेल्समैनों से हुई लूट की जानकारी मिलने के बाद बृहस्पतिवार को डीआईजी बस्ती रेंज दिनेश कुमार पी और एसपी सत्यजीत गुप्ता ने घटनास्थल का निरीक्षण किया । उन्होंने सेल्समैनों से घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली । इस पर डीआईजी ने थानाध्यक्ष की कार्यशैली के खिलाफ नाराजगी जताई । वहीं, एसपी के निर्देश के बाद देर शाम पुलिस ने छिनैती को लूट के रूप में दर्ज करने का निर्देश दिया।
एसपी सत्यजीत गुप्ता ने लूट की घटना के खुलासे के लिए पुलिस की कुल पांच जांच टीम गठित की है । इसमें बेलहर कला थाना, एसओजी, सर्विलांस सेल की टीम शामिल है । इनके अलावा दो अलग – अलग गोपनीय टीम भी लगाई गई है । गठित टीमों ने आज घटनास्थल के आसपास के क्षेत्र और बॉर्डर क्षेत्र की जांच पड़ताल की । हालांकि अभी टीम को लूट का कोई सुराग नहीं मिला है ।