श्रीनगर: लाल चौक पर तिरंगा फहराने की कोशिश में अकाली कर्यकर्ता गिरफ्तार

14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में लाल चौक में तिरंगा फहराने की कोशिश करने वाले अकाली कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनमें एक की पहचान दीपक शर्मा के तौर पर हुई है. जो लुधियाना का रहने वाला बताया जा रहा है.


वहीं इस मामले पर जम्मू-कश्मीर पुलिस का कहना है कि लाल चौक श्रीनगर का सबसे संवेदनशील इलाका है. पुलिस के अनुसार सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए लाल चौक से अकाली कार्यकर्ता को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने बताया कि कार्यकर्ता लाल चौक पर झंडा फहराने का प्रयास कर रहा था. पुलिस ने उसको बाद में छोड़ने की भी बात कही.


आपको बता दें कि पुलवामा हमले के बाद राज्य के बाहर कश्मीरी छात्रों को कथित रूप से परेशान करने की रिपोर्ट के विरोध में लाल चौक पर व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा था. व्यापारियों ने राज्य के बाहर पढ़ रहे छात्रों समेत सभी कश्मीरियों की सुरक्षा की मांग को लेकर मार्च भी निकाला था.


Also Read: यदि अलगाववाद समाप्त करना है तो बंद करें मदरसें तथा हवालाबाजों और कट्टरपंथियों को फांसी दें: अश्विनी उपाध्याय


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )