Video: अमेरिकी लड़की ने बेहद खूबसूरती से गाया छठ का यह गीत, वीडियो वायरल

छठ गीत की अपनी ही मिठास है. इस लोक धुन की रस अब सात समंदर पार तक मिठास परोस रही है. एक विदेशी लड़की जिसे हिंदी बोलना तक नहीं आता उसने जब छठ गीत गाया तो वीडियो वायरल हो गया. अमेरिकी लड़की क्रिएस्टिनो का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो की खासियत ये है कि इस लड़की ने ना सिर्फ बड़े ही खूबसूरती से इसे गाया है बल्कि इसने भोजपुरी बोल के शब्दों को भी बड़ी ही खूबसूरती से उच्चारण किया है.

 

आप भी सुनिए छठ गीत..

 

 

बता दें, पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में खासतौर पर मनाया जाने वाले छठ त्यौहार की शुरुआत हो चुकी है. पूर्वांचल के इस ‘नहाय-खाय’ में सूर्यदेव की आराधना एवं पूजन होता है. यह पर्व चार दिन तक चलता है. नहाय खाय के अगले दिन खरना होगा जिसे इस महापर्व का दूसरा और सबसे कठिन चरण माना जाता है. अथर्ववेद के अनुसार भाष्कर की मानस बहन षष्ठी देवी बच्चों की रक्षा करती हैं. ऐसा माना जाता है कि षष्ठी देवी प्रकृति के छठे अंश से उत्पन्न हुई हैं तथा ये देवी भगवान विष्णु द्वारा रची गई एक माया हैं जो बच्चों की रक्षक हैं.

 

Also Read: महापर्व नहाय-खाय ‘छठ’ पूजा का जानिए शुभ मुहूर्त और मान्यताएं

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )