उत्तर प्रदेश के एटा जिले में यूपी पुलिस के एक जवान ने शराब के नशे में जमकर हंगामा किया। खाकी को शर्मसार करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला आलाधिकारियों के पास पहुंच गया। वीडियो में सिपाही नशे में धुत होकर थाने में बवाल करता देखा जा रहा है।
एसओ की कुर्सी पर बैठ खुद को बताया थानेदार
सूत्रों ने बताया है कि आरोपी सिपाही का नाम हरिश्चंद है, जिसकी वर्तमान में कुंभ मेले में ड्यूटी लगाई गई है। सूत्रों के मुताबिक, शनिवार शाम को सिपाही हरिश्चंद शराब के नशे में धुत होकर जैथरा थाने पहुंचा और एसओ की कुर्सी पर बैठकर खुद को थानेदार बताते हुए जमकर हंगामा करने लगा।
Also Read : यूपी: रिवाल्वर का लॉक तक नहीं खोल पाए दारोगा और सिपाही, शर्मिंदा हुए एसएसपी
इस दौरान थाने में मौजूद अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने सिपाही से एसओ की कुर्सी से उठने को कहा तो इससे शराब के नशे में धुत बौखला गया। आरोपी सिपाही ने पुलिसकर्मियों को भी खूब खरी-खोटी सुनाई।
Also Read : अब यूपी पुलिस को नहीं लेना पड़ेगा ATS का सहारा, डीजीपी ने तैयार की ‘स्पेशल पुलिस ऑपरेशन टीम’
एसएसपी ने किया सिपाही को सस्पेंड
सूत्रों ने बताया कि जब पुलिसकर्मी उसे समझाने की कोशिश कर रहे थे तो सिपाही ने पहले तो खुद को थानेदार बताया फिर इंस्पेक्टर और फिर सीओ बताते हुए थाने के अंदर हंगामा करना शुरू कर दिया। वहीं, सिपाही की पूरी करतूत किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
Also Read : DGP कार्यालय में तैनात IPS कुंतल किशोर समेत 6 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जानकारी के मुताबिक, नशे में धुत सिपाही का वीडियो वायरल होने की जानकारी मिलते ही मामला एसएसपी आशीष तिवारी के पास जा पहुंचा। एसएसपी ने बताया है कि मामले की जानकारी होने पर सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है। आरोपी सिपाही के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )